हेलीकॉप्टर में नारंगी पार्टी, तेजस्वी यादव ने पूछा संतरे के रंग से तो वो…

0
हेलीकॉप्टर में नारंगी पार्टी, तेजस्वी यादव ने पूछा संतरे के रंग से तो वो…
हेलीकॉप्टर में नारंगी पार्टी, तेजस्वी यादव ने पूछा- संतरे के रंग से तो वो चिढ़ेंगे तो नहीं

हेलीकॉप्टर में संतरा खाते नजर आ रहे तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव बुधवार को सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक कथित वीडियो को लेकर आलोचनाओं के घेरे में आ गए थे. इस वीडियो में वह कथित रूप से नवरात्र के दौरान हेलीकॉप्टर में मछली खाते नजर आ रहे थे. वहीं तेजस्वी का अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो आरजेडी नेता ने बुधवार को पोस्ट किया.

सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के साथ हेलीकॉप्टर में संतरा खाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ तेजस्वी ने लिखा कि हैलो फ्रैंड्स, आज हेलीकॉप्टर में नारंगी पार्टी हुई. संतरे के रंग से तो वो नहीं ना चिढ़ेंगे?

तेजस्वी और सहनी का वीडियो वायरल

इससे पहले के वीडियो में तेजस्वी यादव दोपहर का भोजन करते नजर आ रहे थे. जिसमें तेजस्वी और सहनी वीडियो में मछली और रोटी खाते दिख रहे हैं. आरजेडी नेता ने आठ अप्रैल को उस वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था, चुनावी भागदौड़ और व्यस्तता के बीच हेलीकॉप्टर में भोजन. चुनाव प्रचार के दौरान जो 10-15 मिनट मिलते हैं, उसमें वह खाना खा लेते हैं.

बीजेपी ने बोला हमला

वीडियो में सहनी ने मिर्च दिखाकर विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि हमारा वीडियो देखकर बहुतों को मिर्ची लगेगी. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव को मौसमी सनातनी बताते हुए उनपर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गाजीपुर: झुग्गी में सो रह था परिवार, आधी रात को ट्रेलर ने रौंदा… तीन बच्च… – भारत संपर्क| बिहार: बालू तस्कर का पीछा करते-करते पलट गई पुलिस की जीप, 6 कांस्टेबल जख्मी| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय…- भारत संपर्क| क्या CID में खत्म होगा ACP प्रद्युमन का सफर? खुद शिवाजी साटम ने बता दी सच्चाई – भारत संपर्क