इंडियन एयरफोर्स का सबसे घातक हथियार बनेगा ORCA? जानें इसके…- भारत संपर्क

0
इंडियन एयरफोर्स का सबसे घातक हथियार बनेगा ORCA? जानें इसके…- भारत संपर्क
इंडियन एयरफोर्स का सबसे घातक हथियार बनेगा ORCA? जानें इसके बारे में

ओमनी रोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट

भारतीय वायुसेना भारत में बनने वाले फ्यूचर फाइटर जेट ORCA को अपने बेड़े में शामिल करना चाहती है. यह फाइटर जेट नौसेना के ट्विन डेक बेस्ड फाइटर जेट का वायु सैनिक वर्जन होगा. ये अनुमान लगाया जा रहा है कि वायुसेना को यह फाइटर जेट 2026 से मिलने शुरू हो सकते हैं.

ORCA फाइटर जेट के बेड़े में शामिल होते ही वायुसेना की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी. वायुसेना अपने बेड़े में फ्यूचर फाइटर जेट ORCA को शामिल करना चाहती है. इस लड़ाकू विमान का फिलहाल कोई नाम नहीं रखा गया है. लेकिन ORCA का मतलब है ओमनी रोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट.

वायुसेना तेजस एमके-2 और Advanced Medium Combat Aircraft फाइटर जेट्स के डेवलपमेंट प्लान को सपोर्ट कर रही है. लेकिन ओर्का फाइटर जेट के शामिल होते ही एयरफोर्स की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी. निगरानी, सर्विलांस, जासूसी और घातक हमला करना आसान हो जाएगा.

2026 में होगी पहली उड़ान!

इस फाइटर जेट को तेजस लड़ाकू विमान के प्लेटफॉर्म ही पर बनाया जाएगा. यानी ओर्का फाइटर जेट को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड बनाएगा. ओर्का फाइटर जेट असल में नौसेना के लिए बन रहे फाइटर जेट ट्विन इंजन डेक बेस्ड फाइटर (TEDBF) का वायुसैनिक वर्जन है. ओर्का और टेडबीएफ की पहली उड़ान साल 2026 में संभावित है. उसके तीन-चार के अंदर ये फाइटर जेट्स वायुसेना और नौसेना में शामिल कर लिए जाएंगे.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नौसेना 45 TEDBF का ऑर्डर दे चुकी है, जिसे 2040 तक 100 तक पहुंचाने की उम्मीद है. वहीं वायुसेना की तैयारी है कि वह अपने बेड़े में 180 तेजस एमके-2 और 120 AMCA फाइटर जेट शामिल करेगा. इनके साथ तेजस एमके-1 फाइटर जेट भी होंगे. जिनकी सफल उड़ान का परीक्षण अभी हाल ही में HAL ने किया है ..

तेजस के प्लेटफॉर्म पर बनेगा ओर्का फाइटर जेट

ORCA को एलसीए तेजस फाइटर जेट के प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा. इसमें दो जनरल इलेक्ट्रिक एफ414 इंजन लगे होंगे. जो इसे 58.5 किलोन्यूटन की ताकत देंगे. बाद में ये बढ़कर 98 किलोन्यूटन हो जाएगा. इस फाइटर जेट को एक ही पायलट उड़ाएगा. इसकी लंबाई 53.6 फीट होगी. विंगस्पैन 36.9 फीट होगी.

नौसैनिक वर्जन में विंग्स को फोल्ड करने की सुविधा होगी. जबकि वायुसैनिक वर्जन में विंग्स फोल्ड नहीं होंगे. अधिकतम टेक-ऑफ वजन 26 हजार किलोग्राम होगी. हालांकि बाद में यह बदल भी सकती है. अधिकतम 1975 किमी/घंटा की रफ्तार से उड़ेगा. यह शुरुआती गति बताई जा रही है, लेकिन बाद में इसकी गति बढ़ाई जाएगी. ओर्का फाइटर जेट अधिकतम 60 हजार फीट की ऊंचाई तक जाएगा.

खतरनाक हथियार लगाए जाएंगे ओर्का फाइटर पर

इस फाइटर जेट में 11 हार्ड प्वाइंट्स होंगे. यानी इतने अलग-अलग हथियार या उनका मिश्रण लगाया जा सकेगा. इस फाइटर जेट में हवा से हवा में मार करने वाली NG-CCM, अस्त्र-मार्क 1 और अस्त्र मार्क 2 मिसाइलें लगाई जाएंगी. इसके अलावा एंटी-शिप मिसाइलें लगाई जाएंगी. ये NASM-MR या Harpoon हो सकती हैं. इसके अलावा रुद्रम-1 या रुद्रम-2 एंटी-रेडिएशन मिसाइललगाईजाएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शुरू हुई Vi 5G सर्विस! 5G का मजा चाहिए तो इतने रुपये वाले प्लान से करना होगा… – भारत संपर्क| भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, बड़े भैया ने टोका तो ले आया कुल्हाड़ी,… – भारत संपर्क| Ravindra Jadeja: सचिन और विराट से आगे निकल गए रवींद्र जडेजा, गाबा में अर्धश… – भारत संपर्क| 4 सुपरस्टार्स और दांव पर 3000 करोड़ से ज्यादा… वो 6 फिल्में, जिनमें डबल रोल्स… – भारत संपर्क| बीजापुर जिले के गांव गुण्डम में महुआ पेड़ के नीचे केन्द्रीय गृह मंत्री ने लगाई चौपाल : ग्रामीणों… – भारत संपर्क न्यूज़ …