स्टेज पर नाच रही थी आर्केस्ट्रा डांसर, लड़के ने भर दी मांग, ओढ़ाई चुनरी… वायरल हुआ…

0
स्टेज पर नाच रही थी आर्केस्ट्रा डांसर, लड़के ने भर दी मांग, ओढ़ाई चुनरी… वायरल हुआ…
स्टेज पर नाच रही थी आर्केस्ट्रा डांसर, लड़के ने भर दी मांग, ओढ़ाई चुनरी... वायरल हुआ शादी का अनोखा Video

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल.

लव एट फर्स्ट साइट तो आपने सुना ही होगा. ऐसा आपके साथ भी कभी न कभी जरूर हुआ होगा कि कोई आपको पहली ही नजर में पसंद आ गया हो. लेकिन बिहार में तो एक युवक को ऐसा लव एट फर्स्ट साइट हुआ कि उसने लड़की की सरेआम मांग ही भर डाली. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है.

बताया जा रहा है कि बिहार के एक शहर में एक युवक बारात में शामिल होने गया था. यहां उसे आर्केस्ट्रा में नाचने वाली लड़की से प्यार हो गया. जब उसने डांसर को देखा तो पहली ही नजर में उसे दिल दे बैठा. यही नहीं, वो सीधे स्टेज पर चढ़ा और डांसर की मांग सिंदूर से भर दी. लड़की कुछ पल के लिए तो स्तब्द रह गई. वो स्टेज में ही यहां वहां शर्माते हुए टहलते लगी. फिर लड़के ने उसे गले लगा लिया. लड़की भी फिर मुस्कुराने लगी.

ये भी पढ़ें

इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया. लोग लड़के के इस कदम की खूब सराहना कर रहे हैं. आमतौर पर आर्केस्ट्रा में काम करने वाली लड़कियों को लोग सम्मान की नजर से नहीं देखते हैं. उन्हें सिर्फ नाचने वाली समझा जाता है. लेकिन इस युवक ने लड़की की मांग में सिंदूर भरा फिर चुनरी ओढ़ाई.

सोशल मीडिया पर चर्चा तेज

सोशल मीडिया पर इस जोड़े को ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं. लोग लड़के की हिम्मत की दाद दे रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि जहां लोग आर्केस्ट्रा में नाचने वाली लड़कियों को गलत नजर से देखते हैं, वहीं इस युवक ने लड़की को अपनी पत्नी बनाकर उसे सम्मान दिया है. यह वाकई काबिल-ए-तारीफ है. वीडियो बिहार के छपरा का बताया जा रहा है. हालांकि, इस वीडियो की Tv9 भारतवर्ष पुष्टि नहीं करता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*कलेक्टर ने अधिकारियों और ठेकेदारों को दी चेतावनी विकास कार्यों में…- भारत संपर्क| Viral: स्कैमर करने जा रहा था स्कैम, बंदे ने बातों-बातों में पलट दिया पूरा गेम| Film On Dementia: याददाश्त ने छोड़ा साथ पर साथी ने थामा हाथ… सैयारा ही नहीं ये… – भारत संपर्क| लियोनल मेसी के बॉडीगार्ड को मिली इस गुस्ताखी की सजा, झेलना पड़ेगा बैन – भारत संपर्क| इजराइल के दोस्त की मदद से तुर्की पहुंचा रहा सीरिया तक नेचुरल गैस, ईरान के लिए झटका… – भारत संपर्क