बिहार में अब तक 37030 टन धान की खरीद, 48 घंटे में भुगतान करने का आदेश

0
बिहार में अब तक 37030 टन धान की खरीद, 48 घंटे में भुगतान करने का आदेश
बिहार में अब तक 37030 टन धान की खरीद, 48 घंटे में भुगतान करने का आदेश

धान की खरीद.

बिहार के विभिन्न जिलों में 25 नवंबर तक किसानों से 37,030 टन धान की खरीद हुई है. खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के तहत, धान की खरीद 1 नवंबर से शुरू हुई थी. साधारण धान की कीमत 2300 रुपए प्रति क्विंटल और ए ग्रेड 2320 रुपए प्रति क्विंटल है.

रैयती किसान अधिकतम 250 क्विंटल तथा गैर रैयती किसान अधिकतम 100 क्विंटल धान राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के पूरा करने के बाद पैक्स और व्यापार मंडलों को बेच सकते हैं.

48 घंटे में भुगतान की व्यवस्था

भारत सरकार द्वारा धान की नमी की अधिकतम मात्रा 17 प्रतिशत निर्धारित की गई है. राज्य सरकार द्वारा किसानों को उनके धान के मूल्य का भुगतान 48 घंटे में किए जाने की व्यवस्था की गई है. 25 नवंबर तक राज्य के सभी जिलों के पैक्सों और व्यापार मंडलों द्वारा कुल 37030 टन धान की खरीद कर ली गई है.

धान की खरीद में अच्छा प्रदर्शन

सुपौल, अररिया, सीतामढ़ी जिलों के द्वारा धान की खरीद में अच्छा प्रदर्शन करते हुए तेजी दिखाई जा रही है और विभागीय समीक्षा में अन्य जिलों को धान खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. पैक्स प्रबंधकारिणी का निर्वाचन प्रक्रियाधीन रहने पर भी धान खरीद का काम पहले की तरह जारी है.

धान खरीद की अंतिम तिथि

राज्य में न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 और 2320 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीद की जा रही है. 17 प्रतिशत नमी के आधार पर पैक्सों एवं व्यापार मंडलों द्वारा कृषि विभाग के पोर्टल पर निबंधित किसानों से धान खरीद की कर रहे है. सरकार ने धान खरीद की अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2025 तय की है.

जिला टास्क फोर्स तैनात

इस साल 45 लाख टन धान और 30 लाख टन उसना चावल की खरीद का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही बिहार सरकार ने बिचौलिये और धान खरीद में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश जिलाधिकारियों को दिया है. प्रत्येक जिले में जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला टास्क फोर्स तैनात किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वन मंत्री केदार कश्यप का राजकिशोर नगर बजरंग चौक पर हुआ आतिशी…- भारत संपर्क| VIDEO: रोके नहीं रुके आंसू… 17 साल के आयुष म्हात्रे ने किसे रुला दिया? – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से कुनकुरी में किडनी मरीजों को बड़ी राहत – भारत संपर्क न्यूज़ …| Jio Plan: 91 रुपए में 28 दिनों की वैलिडिटी, जियो का ये प्लान है पैसा वसूल – भारत संपर्क| बैंक में कैशियर था CID सीरियल का ये एक्टर, एक त्योहार ने बदल दी जिंदगी, आजकल… – भारत संपर्क