मंगाई टमाटर की सब्जी, निकली हड्डी…शिकायत पर होटल सील, लाइसेंस भी रद्द – भारत संपर्क

0
मंगाई टमाटर की सब्जी, निकली हड्डी…शिकायत पर होटल सील, लाइसेंस भी रद्द – भारत संपर्क

सांकेतिक तस्वीर
मध्य-प्रदेश के उज्जैन में एक होटल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है, जहां होटल का लाइसेंस रद्द कर दिया है साथ ही होटल को भी सील कर दिया है. होटल के खिलाफ यह कार्रवाई प्रशासन की ओर से एक कस्टमर की शिकायत पर की गई है. दरअसल नीलगंगा थाना क्षेत्र में हरी फाटक के पास होटल न्यू नसीब है, जो आमीन नाम के शख्स का होटल है. इसी होटल से ब्यावरा राजगढ़ के मनोज चंद्रवंशी ने वेज खाना ऑर्डर किया था, जिसमें हड्डी निकली.
मनोज चंद्रवंशी ने ऑनलाइन सेव टमाटर की सब्जी ऑर्डर की थी लेकिन जैसे ही उसने अपना पैकेट खोलकर देखा, तो उस सब्जी के साथ हड्डी थी. इसके बाद मनोज ने नीलगंगा थाने में इस बात की शिकायत कर दी. यही नहीं मनोज ने फूड डिपार्टमेंट में भी शाकाहारी खाने में हड्डी निकलने की शिकायत कर दी, जिसके बाद प्रशासन की ओर से होटल पर एक्शन लिया गया.
एक साथ तैयार किया जा रहा था भोजन
न्यू नसीब होटल में फूड डिपार्टमेंट के अधिकारी पहुंचे और उन्होंने जांच पड़ताल शुरू की. न्यू नसीब होटल काफी फेमस है, जो एक ऐप्लिकेशन के जरिए ऑनलाइन ऑर्डर और डिलीवरी करता था. मनोज ने भी ऐप से सेव-टमाटर की सब्जी ऑर्डर की थी. इस बात की जानकारी फूड सेफ्टी ऑफिसर ने दी. अब जब इस होटल की जांच की गई तो सामने आया कि वहां पर वेज और नॉनवेज दोनों खाने एक ही साथ तैयार किए जा रहे थे.
कई मामले पहले भी सामने आ चुके
न्यू नसीब होटल में न सिर्फ एक किचन में वेज-नॉनवेज खाना तैयार किया जा रहा था, बल्कि एक ही बर्तन में यह खाना बनाया जा रहा था. यह कोई पहला मामला नहीं था, जब इस तरह वेज खाने के साथ हड्डी निकली हो. कई बार अलग-अलग मामले सामने आते हैं. कभी वेज खाना ऑर्डर किया जाता है और उसकी जगह नॉनवेज खाना डिलीवर कर दिया जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिंकू सिंह शतक के बाद फ्लॉप, टीम को मिली करारी हार, 9 छक्के जड़कर इस कप्तान… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: इन 5 अलग-अलग तरीकों से बनाएं बप्पा के फेवरेट मोदक, नोट…| तीजा-पोरा के पारंपरिक रंग में सराबोर होगी राजधानी, रायपुर के…- भारत संपर्क| एक छोटी सी गलती और वीजा हो जाएगा रद्द….अमेरिका में पढ़ रहे पाकिस्तानी छात्रों में… – भारत संपर्क| परसाई स्मृति पर प्रलेस और प्रेस क्लब का आयोजन — भारत संपर्क