OSSC CGL Mains Answer Key 2024: ओडिशा सीजीएल मेंस परीक्षा का आंसर-की जारी, 27…
ओडिशा सीजीएल मेंस परीक्षा का आंसर-की जारीImage Credit source: Getty Images
ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग यानी ओएसएससी (OSSC) ने सीजीएल मेंस परीक्षा 2024 का आंसर-की जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार इस मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे, वो ओएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ossc.gov.in पर जाकर आंसर-की की जांच और उसे डाउनलोड कर सकते हैं. ये आंसर-की ओडिशा सीजीएल ग्रुप बी और ग्रुप सी स्पेशलिस्ट पदों के लिए जारी की गई है. उम्मीदवार अगर इस प्रोविजनल आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं, तो वो 27 दिसंबर 2024 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
आधिकारिक नोटिस में लिखा है, ‘सभी उम्मीदवार ध्यान दें, आपत्ति का फैसला योग्यता के आधार पर किया जाता है. कितने उम्मीदवारों ने आपत्ति दर्ज की है, इसका रिजल्ट पर कोई असर नहीं पड़ता. इसलिए अगर किसी उम्मीदवार ने किसी प्रश्न के बारे में आपत्ति दर्ज की है और कोई नया तथ्य या तर्क नहीं जोड़ा गया है तो उसे फिर से वही आपत्ति दर्ज करने की जरूरत नहीं है’.
OSSC CGL Mains Answer Key 2024: कैसे डाउनलोड करें आंसर-की?
- सबसे पहले ओएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाएं.
- फिर होम पेज पर उपलब्ध ‘ओएसएससी सीजीएल मेंस 2024 आंसर-की’ लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां अभ्यर्थियों को लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और आंसर-की आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगी.
- आंसर-की की जांच करें और उसे डाउनलोड कर लें.
- आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रख लें.
OSSC CGL Mains Exam 2024: कब हुई थी परीक्षा?
ओएसएससी ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 27 नवंबर, 28 नवंबर, 3 दिसंबर और 4 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी. इस भर्ती अभियान के तहत ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने कुल 586 पदों को भरने का लक्ष्य रखा है.
ये भी पढ़ें
OSSC CGL 2024: चयन प्रक्रिया क्या है?
ओडिशा सीजीएल ग्रुप बी और ग्रुप सी के लिए भर्ती कुल तीन चरणों में होगी, जिसमें पहला है प्रीलिम्स परीक्षा, दूसरा मेंस परीक्षा और उसके बाद आखिरी राउंड में डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन किया जाएगा. फिर फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा, जिसके बाद नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी.
ये भी पढ़ें: यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आंसर-की जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक