‘रोमियो-जूलियट की तरह है हमारी प्रेम कहानी…’ सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से जैकलीन… – भारत संपर्क

0
‘रोमियो-जूलियट की तरह है हमारी प्रेम कहानी…’ सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से जैकलीन… – भारत संपर्क
'रोमियो-जूलियट की तरह है हमारी प्रेम कहानी...' सुकेश चंद्रशेखर ने जेल से जैकलीन फर्नांडीज को फिर लिखा लव लेटर

सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नांडीज

दिल्ली की मंडोली जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को लव लेटर लिखा है. सुकेश ने कुछ दिनों पहले भी जेल से जैकलीन को लेटर भेजा था, जिसमें उन्होंने जैकलीन को बेबी गर्ल बुलाया था. ऐसे में एक बार फिर सुकेश ने एक्ट्रेस को नया लव लेटर भेजा है. अपने नए लेटर में इस बार सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन की नई तस्वीरों को देखकर उनकी तारीफ की है और प्यार का इजहार किया है.

सुकेश ने इस बार लव लेटर में जैकलीन को हाल में ऑस्कर में गई फिल्म लापता लेडीज के गाने “सजनी” डेडिकेट किया है. इसके अलावा, सुकेश ने लिखा है कि उसने जैकलीन के लिए एक आर्ट बनाया है, जो उनके जन्मदिन के गिफ्ट के तौर पर है. सुकेश ने लिखा है यह आर्ट उनके सपनों से प्रेरित है और जैकलीन के लिए स्पेशल है. सुकेश ने अपने लेटर में जैकलीन के साथ अपने प्यार की गहराई और मजबूती के बारे में लिखा है.

दुनिया के सामने है एक मिसाल

ये भी पढ़ें

लेटर में सुकेश ने लिखा है कि उनका प्यार दुनिया के सामने एक मिसाल है और उनकी प्रेम कहानी रोमियो-जूलियट की तरह है. सुकेश अक्सर जैकलीन को जेल से लेटर लिखते रहते हैं. कुछ दिनों पहले लिखे लेटर में सुकेश ने लिखा था कि वो जैकलीन को देखे बिना रह नहीं पा रहे हैं. उन्होंने लिखा था कि एक्ट्रेस के बिना उनका दिन रात बिताना मुश्किल हो गया है. सुकेश ने लेटर में जैकलीन से वादा किया था कि वो उन्हें कभी नहीं छोड़ेंगे.

क्या है आरोप ?

जैकलीन फर्नांडीज और सुकेश चंद्रशेखर की कहानी तब सामने आई जब मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुकेश और जैकलीन की प्राइवेट तस्वीरें सामने आ गई थीं. दोनों की फोटो काफी चर्चा में भी रही. सुकेश पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं. सुकेश पर भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह के निजी सचिव की आवाज की स्पूफिंग करके 200 करोड़ रुपए की ठगी के आरोप हैं और वो मंडोली जेल में बंद हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क| सुशासन तिहार 2025 : सुशासन तिहार में श्रीमती भारती देवांगन को मिला तत्काल श्रमिक कार्ड – भारत संपर्क न्यूज़ …| राहुल की हो गई अपना देवी… अलीगढ़ के सास और दामाद अब रहेंगे साथ-साथ, पुलिस… – भारत संपर्क| ‘लो तुम्हारा बेटा मर गया…’, 5 साल के मासूम के सिर पर ठोकी कील, फिर लाश…| ‘गाली देना है तो दो, औरतों को बक्श दो…’ ब्राह्मण समाज पर दिए बयान पर अनुराग… – भारत संपर्क