‘हमारी पार्टी को मान्यता मिलनी चाहिए,’ टीवी9 की बैठक में मांझी ने इशारों…

0
‘हमारी पार्टी को मान्यता मिलनी चाहिए,’ टीवी9 की बैठक में मांझी ने इशारों…
'हमारी पार्टी को मान्यता मिलनी चाहिए,' टीवी9 की बैठक में मांझी ने इशारों में बता दी अपनी सीटों की चाहत

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के मुखिया जीतनराम मांझी

बिहार विधानसभा चुनावों से पहले ‘टीवी-9 डिजिटल बैठक’ का मंच आज सूबे के गया में सजा हुआ है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के मुखिया जीतनराम मांझी शामिल हुए हैं. इस बीच उनसे पूछा गया कि क्या लालू प्रसाद यादव का दौर फिर से आने वाला है और नीतीश कुमार थक गए हैं? तेजस्वी यादव दावा कर रहे हैं कि वे मुख्यमंत्री बनने वाले हैं. इस पर उन्होंने कहा कि जो किसी में कमी देखता है उसकी दृष्टि दोष होता है.

उन्होंने कहा कि जहां तक नीतीश कुमार की बात है तो हम यही कहेंगे की ‘जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन्ह तैसी’. वह कई सालों से सरकार चला रहे हैं और बिहार को आगे ले जा रहे हैं. हम 1980 में विधायक बने. आठ बार विधानसभा का सदस्य रह चुके हैं. जब हम 1980 में चुनाव जीत कर अपने गांव जाते थे तो रात में नींद टूट जाती थी. बिजली नहीं आती थी. 2 से 4 घंटा बिजली रहती थी और 700 मेगावाट बिजली मात्र मिलती थी. आज 8400 मेगावाट बिजली मिलती है. बिजली में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है वह नीतीश कुमार की वजह से हुआ है.

स्टोरी अपडेट हो रही है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘मैं सत्ता का स्वाद चखने नहीं आई, तोड़फोड़ में शामिल लोगों की जांच होगी,’ पदभार… – भारत संपर्क| बॉयफ्रेंड से की कोर्ट मैरिज तो नाराज हो गए पापा, फिर किसी और से तय कर दी शा… – भारत संपर्क| ‘हमारी पार्टी को मान्यता मिलनी चाहिए,’ टीवी9 की बैठक में मांझी ने इशारों…| GST के इस नियम से कारोबारियों की बल्ले-बल्ले, ऐसे मिलेगा…- भारत संपर्क| Hindi Diwas 2025: 6000 करोड़ का मालिक है इंग्लैंड का ये खिलाड़ी, हिंदी भाषा… – भारत संपर्क