‘हमारा रिश्ता…’ अरशद नदीम से दोस्ती पर बोले नीरज चोपड़ा, भारत-पाकिस्तान ट… – भारत संपर्क

0
‘हमारा रिश्ता…’ अरशद नदीम से दोस्ती पर बोले नीरज चोपड़ा, भारत-पाकिस्तान ट… – भारत संपर्क

अरशद नदीम से दोस्ती पर नीरज चोपड़ा का बड़ा ऐलानImage Credit source: Getty Images
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए भीषण सैन्य संघर्ष का असर हर मोर्चे पर दिख रहा है. जहां दोनों देशों के बीच राजनयिक सम्बंध पहले ही बिगड़ चुके हैं, वहीं व्यापार और सांस्कृतिक सम्बंध भी अब पटरी से उतर चुके हैं. खेलों पर भी इसका असर दिखने लगा है. हर किसी की नजर इस बात पर है कि भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच पूरी तरह बंद होते हैं या नहीं. मगर इस बीच भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अपनी स्थिति साफ कर दी है. दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज ने ऐलान कर दिया है कि पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम के साथ उनके ताल्लुकात अब पहले जैसे नहीं रहेंगे.
पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए आतंकी ठिकानों पर हमला किया था. इससे भड़के पाकिस्तान ने भारतीय सेना और नागरिकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. इसके चलते 7 मई से 10 मई तक दोनों देशों के बीच भीषण टकराव हुआ. हालांकि 10 मई को सीजफायर का ऐलान हुआ. मगर इस दौरान पाकिस्तान के फिल्मी सितारों से लेकर अलग-अलग खिलाड़ियों तक ने पहलगाम में आतंकी हमले की निंदा करने के बजाए आतंकियों के खिलाफ भारतीय कार्रवाई पर ही सवाल उठा दिए.

इसमें से पेरिस ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम भी शामिल थे, जिनके साथ नीरज की दोस्ती के खूब चर्चे होते रहे हैं. दोनों देशों के बीच तनाव तो फिलहाल कम है लेकिन इसकी गूंज दोहा में शुक्रवार को होने वाली डाइमंड लीग मीट में सुनने को मिली. कतर की राजधानी दोहा में शुक्रवार 16 मई को होने वाली इस मीट से एक दिन पहले गुरुवापर 15 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीरज से अरशद के साथ उनकी दोस्ती पर सवाल किया गया. इस पर नीरज ने साफ कहा, “मैं ये साफ करना चाहता हूं कि मेरा कोई बहुत गहरा रिश्ता नहीं है. हम एथलीट हैं और एथलेटिक्स कम्युनिटी में सबके साथ जान-पहचान और दोस्ती होती है.”
नीरज ने आगे ये भी साफ कर दिया कि मौजूदा हालात में अब पहले जैसी बात नहीं रहेगी लेकिन वो सम्मान से बात करना जारी रखेंगे. टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज ने कहा, “अगर कोई मुझसे सम्मान के साथ बात करता है तो मैं भी उसी तरह जवाब दूंगा. मगर हां ये जरूर है कि मौजूदा हालात में अब पहले जैसी बात नहीं रहेगी.” हालांकि, ये बता दें कि दोहा डाइमंड लीग में दोनों का आमना-सामना नहीं होने वाला क्योंकि अरशद इसमें हिस्सा नहीं ले रहे हैं. वैसे, नीरज और अरशद की दोस्ती के चर्चे टोक्यो ओलंपिक के बाद से ही देखने मिले थे, जहां न सिर्फ दोनों खिलाड़ी, बल्कि उनके परिवारों ने भी एक-दूसरे की तारीफ की थी.
नीरज चोपड़ा पिछले महीने उस वक्त सवालों के घेरे में आ गए थे, जब उन्होंने अरशद नदीम को बेंगलुरु में होने वाले टूर्नामेंट के लिए इनवाइट किया था. बेंगलुरु में 24 मई से नीरज चोपड़ा क्लासिक टूर्नामेंट शुरू होना था, जिसके लिए दुनियाभर के जैवलिन थ्रोअर्स को बुलाया गया था. मगर इसके एक-दो दिन बाद ही 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों ने पहलगाम में 26 पर्यटकों की बेरहमी से हत्या कर दी. इसके चलते नीरज पर सवाल उठे थे कि वो क्यों दोस्ती दिखा रहे हैं. नीरज ने इस बारे में सफाई दी थी और बताया था कि वो अब नहीं बुलाने वाले. इसके बाद जब भारत-पाकिस्तान का सैन्य टकराव शुरू हुआ था, तब अरशद ने पाकिस्तानी सेना के समर्थन में पोस्ट किए थे, जिसके बाद नीरज ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

विराट कोहली ने रवि शास्त्री को सुनाया हाल-ए-दिल, रिटायरमेंट की वजह का किया … – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने बीजापुर में सुशासन तिहार…- भारत संपर्क| केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने एम्स में घायल जवानों से…- भारत संपर्क| इस सुपरस्टार की पत्नी के प्यार में पागल थे करण जौहर, स्कूल में बता दिया था… – भारत संपर्क| नशे के विरूद्ध बिलासपुर पुलिस का ’’प्रहार’’ , 22 किलो गांजा…- भारत संपर्क