भारत में 24.8 कराेड़ छात्र स्कूलों में रजिस्टर्ड, इसमें से 44% प्री प्राइमरी…


केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने पहली बार स्कूलों में रजिस्टर्ड छात्रों की कुल संख्या के बारे में जानकारी साझा की हैImage Credit source: Raj K Raj/HT via Getty Images
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफोर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन प्लस यानी UDISE+ की रिपोर्ट बीते दिनों जारी की है. साल 2023-24 की इस ताजा रिपोर्ट में पहली बार देश में स्कूली शिक्षा में रजिस्टर्ड छात्रों की संख्या की जानकारी दी गई है. इसके साथ ही कक्षावार रजिस्टर्ड छात्रों की संख्या भी सार्वजनिक की गई है. रिपोर्ट के अनुसार देश में कुल 24.8 करोड़ छात्र स्कूलों में रजिस्टर्ड हैं, इसमें से अकेले 44 फीसदी छात्र प्री प्राइमरी में पढ़ रहे हैं.
आइए जानते हैं कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की UDISE+ रिपोर्ट में स्कूली छात्र संख्या को लेकर क्या-क्या जानकारी दी गई है. साथ ही जानते हैं कि रिपोर्ट के कक्षावार छात्रसंख्या पर क्या आंकड़े हैं.
देश के 14.72 लाख स्कूलों में 24.8 करोड़ छात्र
केंद्रीश शिक्षा मंत्रालय की UDISE+ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय स्कूली शिक्षा प्रणाली दुनिया की सबसे बड़ी प्रणालियों में से एक है. वहीं रिपोर्ट के अनुसार देश में लगभग 14.72 लाख स्कूल संचालित हो रहे हैं. इसमें 98 लाख से ज्यादा शिक्षक और लगभग 24.8 करोड़ छात्र रजिस्टर्ड हैं, जो प्री प्राइमरी से लेकर हायर सेकेंडरी कक्षाओं में पढ़ रहे हैं. छात्र संख्या में आंगनबाड़ी में पढ़ रहे बच्चों को शामिल नहीं किया गया है.
प्राइमरी कक्षाओं में सिर्फ 5 फीसदी छात्र पढ़ रहे
शिक्षा मंत्रालय की UDISE+ रिपोर्ट के अनुसार जहां देश में कुल 24.8 करोड़ छात्र रजिस्टर्ड हैं. इसमें से प्री प्राइमरी कक्षाओं में 44% छात्र रजिस्टर्ड हैं. तो वहीं 5% बच्चे प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ रहे हैं. इसी तरह 25% छात्र अपर प्राइमरी, 15% सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी कक्षाओं में 11% छात्र पढ़ रहे हैं.

देश में स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों पर एक नजर
प्री प्राइमरी नर्सरी कक्षाओं का कहा जाता है. इसमें से 3 से 6 साल तक के बच्चों को दाखिला मिलता है. वहीं प्राइमरी पहली से 5वीं कक्षा, अपर प्राइमरी छठी से आठवीं कक्षा, सेकेंडरी 9वीं -10वीं और हायर सेकेंडरी 11वीं-12वीं कक्षा को कहा जाता है.
हायर सेकेंडरी में अधिक शिक्षक
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जहां देश में स्कूली छात्रों की कुल संख्या, कक्षावार संख्या की आंकडे़ साझा किए हैं तो वहीं स्कूलों में कक्षावार पढ़ा रहे शिक्षकों के आंकड़े भी साझा किए हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की UDISE+ रिपोर्ट के अनुसार देश में मौजूदा समय में सबसे अधिक 31% हायर सेकेंडरी कक्षाओं में पढ़ा रहे हैं. इसके बाद 29% शिक्षक अपर प्राइमरी, 24% प्राइमरी और 16% सेकेंडरी कक्षाओं में पढ़ा रहे हैं. देश में लगभग 14.72 लाख स्कूल संचालित हो रहे हैं. इसमें 98 लाख से ज्यादा शिक्षक और लगभग 24.8 करोड़ छात्र रजिस्टर्ड हैं.
ये भी पढ़ें-UGC New Guidelines: मनोविज्ञान और हेल्थ केयर पाठ्यक्रम दूरस्थ शिक्षा या ऑनलाइन मोड में नहीं पढ़ाए जाएंगे, यूजीसी का निर्देश