स्थानीय बेरोजगारों की उपेक्षा के खिलाफ भडक़ा आक्रोश, 24 दिसबर…- भारत संपर्क

0

स्थानीय बेरोजगारों की उपेक्षा के खिलाफ भडक़ा आक्रोश, 24 दिसबर को सीजीएम कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी

कोरबा। एसईसीएल गेवरा क्षेत्र द्वारा प्रभावित भू विस्थापित गांव भिलाई बाजार, उमेंदीभाटा, रलिया, नरईबोध, सलोरा, बरभाठा, मुडिय़ानार, केसला, पढऩीपारी के बेरोजगार युवाओं को ठेका कंपनियों में रोजगार मुहैया कराने के लिए पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायसवाल 24 दिसबर को सीजीएम कार्यालय में तालाबंदी करने की तैयारी में हैं। आरोप है कि प्रबंधन रोजगार देने में स्थानीय बेरोजगारों की उपेक्षा कर रहा है। एसईसीएल प्रभावित बेरोजगार युवकों का कहना है कि एसईसीएल गेवरा द्वारा उनके गांव के जमीन को अधिग्रहित तो कर लिया है, लेकिन उन्हें आज तक रोजगार नहीं दिया गया। बड़े खातेदारों को तो रोजगार मिल गया लेकिन छोटे खातेदारों का जमीन भी गया और उन्हें रोजगार भी नहीं मिला। एसईसीएल गेवरा खदान में जितनी भी ठेका कंपनियां काम कर रही है उनमें एसईसीएल प्रभावित गांव के कुछ बेरोजगार काम कर रहे है शेष बाहरी व्यक्ति इन कंपनियों में काम कर रहे हैं। खदान प्रभावित गांव के बेरोजगार युवक रोजगार की मांग को लेकर एसईसीएल के दफ्तरों, कंपनियों के कार्यालय का चक्कर काट-काट कर थक चुके हैं। बेरोजगार युवकों ने पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायसवाल से अपनी समस्या बताई। इस पर जायसवाल भिलाई बाजार पहुंच सभी बेरोजगार युवकों से मिल उनकी समस्या को सुना और कहा कि वे 24 दिसबर को सीजीएम गेवरा कार्यालय में रोजगार के लिए ताला बंदी करेंगे। जब तक बेरोजगार युवकों को रोजगार नहीं मिल जाता आंदोलन जारी रहेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

DUSU Election 2025: एनएसयूआई का आरोप, CM सीएम रेखा गुप्ता के इशारे पर DU प्रशासन…| एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा, पड़ोसी और … – भारत संपर्क न्यूज़ …| शांति नगर में मोबाइल टॉवर लगाने का विरोध, कॉलोनीवासी लामबंद- भारत संपर्क| ग्वालियर: अरविंद की तीसरी शादी, तो नंदनी भी थी शादीशुदा… एक शक से पनपी नफ… – भारत संपर्क| चोरों ने कार सवार को मारी गोली, मिला करार जवाब; VIDEO देख सन्न रह गए लोग