आवासीय परिसर के समीप बनाया जा रहा ओवरब्रिज, संयुक्त ट्रेड…- भारत संपर्क
आवासीय परिसर के समीप बनाया जा रहा ओवरब्रिज, संयुक्त ट्रेड यूनियन ने स्थान परिवर्तन नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
कोरबा। गेवरा में आवासीय परिसर के बाजू में बनाए जा रहे ओवरब्रिज का सभी ट्रेड यूनियनों ने विरोध किया है। ब्रिज निर्माण का कार्य बंद करने और इसका स्थान तत्काल परिवर्तित करने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।ट्रेड यूनियनों की ओर से बताया गया है कि नगर पालिका परिषद दीपका क्षेत्र में रेलवे लाइन के लिए ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। जिस स्थान पर ओवरब्रिज का कार्य शुरू किया गया है। उसके बाजू में एसईसीएल गेवरा एरिया की आवासीय कालोनी है। यूनियन का कहना है कि ओवरब्रिज बनने से इस रास्ते कोयला का परिवहन होगा। पहले से ही यह क्षेत्र कोल डस्ट की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। कालोनी में रहने वाले लोग कोल डस्ट से परेशान हैं। इस समस्या को लेकर पूर्व में भी क्षेत्र के लोगों ने प्रबंधन का ध्यान कई बार आकृष्ट कराया है, लेकिन गेवरा एरिया का प्रबंधन अपनी जिम्मेदारियों को नहीं निभाया है। यूनियन का कहना है कि रेल लाइन के लिए ओवरब्रिज बनने के बाद क्षेत्र में कोल डस्ट की समस्या तो गंभीर होगी ही, सडक़ दुर्घटनाओं में भी इजाफा होगा। यूनियन का कहना है कि प्रबंधन ने बिना सोचे समक्षे ही आवासीय कालोनी के बगल में ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। इसके पहले भी प्रगति नगर जाने के लिए एक ओवरब्रिज बनाया गया है जिसका निर्माण आज तक नहीं हुआ है। यूनियन ने वर्तमान में बनाए जा रहे ओवरब्रिज के निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है अन्यथा धरना प्रदर्शन आयोजित करने की चेतावनी दी है। मसले को लेकर गेवरा प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान एचएमएस, एटक, इंटक, बीएमएस और सीटू के पदाधिकारी उपस्थित थे।