Pahalgam Attack: ‘सजा सबको भुगतनी पड़ेगी’, आतंकी हमले में कश्मीरी ड्राइवर ने बचाई…


कश्मीरी ड्राइवर आदिलImage Credit source: X/@ItsKhan_Saba
कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Terror Attack) में बीते मंगलवार को जो हुआ, वह सिर्फ कुछ बेकसूर लोगों की जान लेना नहीं था, बल्कि उस हर कश्मीरी के दिल पर भी एक गहरी चोट थी जो अमन चाहता है. इस बीच, एक कश्मीरी ड्राइवर आदिल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसने आतंकी हमले के दौरान एक अनजान परिवार की जान बचाई. आदिल ने ऑन कैमरा अपना दर्द बयां करते हुए कहा, गलती एक ने की, सजा हम सबको भुगतनी पड़ेगी. इस वीडियो पर नेटिजन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में महाराष्ट्र से आए पर्यटकों में शामिल एक महिला को ड्राइवर आदिल की तारीफ करते हुए देखा जा सकता है. महिला ने बताया कि कैसे आतंकी हमले के दौरान आदिल ने उनके परिवार की मदद की. उन्हें न सिर्फ अपने घर में पनाह दी, बल्कि खाना भी दिया और उनकी सुरक्षा का पूरा खयाल रखा.
‘गलती एक ने की, सजा सबको भुगतनी पड़ेगी’
इसके बाद आदिल अपना दर्द बयां करते हुए कहते हैं, इस हमले की वजह से पूरे कश्मीर की इकोनॉमी पर बुरा असर पड़ेगा. स्ट्रीट वेंडर से होटल मालिक तक, सब प्रभावित होंगे. उन्होंने आगे कहा, यह इंसानियत का कत्ल है. मासूम बच्चे अपने परिवार के साथ घूमने आए थे. उन्हें क्या पता कि ऐसा हो जाएगा. गलती एक ने की, सजा सबको भुगतनी पड़ेगी.
कश्मीरी ड्राइवर ने बयां किया दर्द
#Pahalgam : Ghalti ek ne kari saza sab ko bhugatni padegi says Cab driver Adil who sheltered a group of stranded tourists from Maharashtra in his house and provided them with food and safety further ensuring their safety till help arrives. pic.twitter.com/fVFYz0ITq0
— Saba Khan (@ItsKhan_Saba) April 23, 2025
@ItsKhan_Saba एक्स हैंडल से यह वीडियो शेयर कर यूजर ने लिखा, ये कैब ड्राइवर आदिल हैं, जिन्होंने महाराष्ट्र की एक फैमिली की जान बचाते हुए उन्हें अपने घर में शरण दिया, और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की. जाहिर है, पाकिस्तानी आतंकियों की कायरना हरकत से कश्मीरियों में काफी आक्रोश है. इस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. लोग केवल आतंकियों के खात्मे की ही बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि हर उस इंसान से मोदी सरकार को बदला लेने को कह रहे हैं, जिनकी वजह से पहलगाम में 28 निर्दोषों की जान गई.
बता दें कि कश्मीर का पर्यटन उद्योग 2024 में 12,000 करोड़ रुपए का रहा था. राज्य की कुल अर्थव्यवस्था में 8 प्रतिशत हिस्सेदारी अकेले टूरिज्म की है. ऐसे में यहां कई लोगों की रोजी-रोटी पर्यटकों से चलती है. लेकिन पहलगाम आतंकी हमले ने उनकी आजीविका पर संकट खड़ा कर दिया है.