शनिचरी रपटा पुल पर सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत — भारत संपर्क

आकाश मिश्रा
बिलासपुर। शनिवार देर रात शनिचरी रपटा पुल पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों ने पुल के बीचों-बीच युवक का शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी सरकंडा पुलिस को दी।
हालांकि, क्षेत्राधिकार को लेकर कुछ समय तक असमंजस की स्थिति बनी रही। प्रारंभ में सरकंडा पुलिस ने इसे सिटी कोतवाली क्षेत्र का मामला बताया, लेकिन जांच के बाद पुष्टि हुई कि यह सरकंडा थाना क्षेत्र का मामला है। इसके बाद सरकंडा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स मर्च्युरी भेज दिया।

रविवार दोपहर मृतक के परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम किया गया। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी नितेश पांडे ने बताया कि मृतक की पहचान भानु कुमार, निवासी चिंगराजपारा, सरकंडा के रूप में हुई है। हादसे में उसके सिर और जबड़े पर गहरी चोटें आई थीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
फिलहाल पुलिस हादसे की विस्तृत जांच में जुटी हुई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि दुर्घटना किन परिस्थितियों में हुई।
Post Views: 3