सड़क हादसे में दो सहेलियों की दर्दनाक मौत, कार चालक युवक…- भारत संपर्क

0

सड़क हादसे में दो सहेलियों की दर्दनाक मौत, कार चालक युवक घायल, अस्पताल में भर्ती कर इलाज जारी

कोरबा। जिले के चैतमा चौकी क्षेत्र में दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो युवतियों की मौत हो गई,कार चालक गंभीर रूप से घायल है। वही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क से नीचे गिर गई। वहीं सूत्रों की माने तो दुर्घटना में मृतक युवतियों की पहचान दीक्षा राठौर और मोनिका चटर्जी के रूप में हुई है। जबकि कार चालक देवराज लांझेकर घायल है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह लोग अपनी सियाज कार क्रमांक CG 12 AL 2600 में सवार होकर बिलासपुर से कोरबा आ रहे थे कि शाम करीब 4:30 बजे पाली थाना अंतर्गत चैतमा के समीप स्थित डिस्पोजल फैक्ट्री चैतमा मोड़ के पास चालक नियंत्रण खो बैठा और कार पलट गई। इस हादसे में दीक्षा राठौर की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, जबकि मोनिका चटर्जी और चालक देवराज लांझेकर को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल कटघोरा भेजा गया। वही रास्ते में मोनिका चटर्जी की भी मौत हो गई। घटना के समय युवतियों का मित्र हिमांशु मोटर साइकिल से आ रहा था। उसने घटना की जानकारी परिवार तक पहुँचाई और अन्य मित्रों को भी घटनास्थल पर बुलाया। जानकारी मिलते ही चैतमा चौकी प्रभारी चंद्रपाल खांडे घटनास्थल पहुंचे और घायल युवती और चालक को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। वही पुलिस ने बताया कि यह लोग मनाली से यात्रा कर लौट रहे थे। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। बुधवार को अंतिम संस्कार
मृतका दीक्षा राठौर छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ जिला कोरबा के अध्यक्ष सीपीएस राठौर की छोटी पुत्री थी। वह अपनी सहेलियों के साथ मनाली घूमने गई थी। स्व.दीक्षा का बुधवार 15 जनवरी को दोपहर लगभग 12 बजे उनके गृह ग्राम छिंदपुर भिलाई बाजार में अंतिम संस्कार किया जाएगा l

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारतीय महिला खो-खो टीम ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, ईरान को 100-16 से रौ… – भारत संपर्क| Poco X7 Pro vs Vivo T3 Pro vs OnePlus Nord: 30 हजार से कम में कौन सा फोन है… – भारत संपर्क| शहडोल में कल 7वां रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, अब तक मिले 20 हजार करोड़ के प्… – भारत संपर्क| सनकी फायर मैन ने सड़क किनारे खड़े ठेलों और गुमटियों में लगाई…- भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत कोतबा में मोबाइल मेडिकल यूनिट का…- भारत संपर्क