किर्गिस्तान में PAK छात्रों पर हमला, इस्लामाबाद में किर्गिज दूतावास के बाहर प्रदर्शन… – भारत संपर्क

0
किर्गिस्तान में PAK छात्रों पर हमला, इस्लामाबाद में किर्गिज दूतावास के बाहर प्रदर्शन… – भारत संपर्क
किर्गिस्तान में PAK छात्रों पर हमला, इस्लामाबाद में किर्गिज दूतावास के बाहर प्रदर्शन

किर्गिस्तान में अंतरराष्ट्रीय छात्रों पर हमला. (सांकेतिक)

किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में स्थानीय लोगों का अंतरराष्ट्रीय छात्रों पर हमला करने का मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस घटना में दर्जनों पाकिस्तानी छात्र घायल हैं. वहीं किर्गिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत, हसन ज़ैगम ने कहा कि दूतावास यह सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय रूप से लगा हुआ है कि छात्रों की भलाई के लिए उपाय किए जा रहे हैं. हमारी प्राथमिकता विदेश में हमारे छात्रों की सुरक्षा और समर्थन बनी हुई है.

वहीं किर्गिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बिश्केक की स्थिति के बारे में विनाशकारी ताकतें जानबूझकर असत्य और गलत जानकारी फैला रही हैं. उसने कहा कि शहर में स्थिति शांत और पूर्ण नियंत्रण में है, तथा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं.

किर्गिज दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन

विदेश मंत्रालय ने कहा कि इसलिए, संचार मीडिया के प्रतिनिधियों, ब्लॉगर समुदाय के साथ-साथ विदेशी सहयोगियों से अपील है कि वे केवल सक्षम निकायों की आधिकारिक और पुष्ट जानकारी का उपयोग करें. हालांकि पाकिस्तानी हिंदू छात्र अजय कुमार ने किर्गिज राजदूत पर आरोप लगाया कि वह लगातार झूठ बोल रहे हैं,. वहीं इस घटना को लेकर इस्लामाबाद में किर्गिज़ दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्रेकिंग……CG: मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की…- भारत संपर्क| गले से छाती तक फैल गया था थायरॉयड, सिर्फ 30 परसेंट हार्ट कर रहा था पंप, डॉक… – भारत संपर्क| अवैध शराब का कारोबार करने वाले दो आरोपी पकड़े गए — भारत संपर्क| *बड़ी सौगात:– ग्रामीणों की वर्षों मांग हुई पूरी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय…- भारत संपर्क| श्रीलंका-बांग्लादेश से लेकर नेपाल तक… छोटे देशों में आखिर क्यों सरकारें खो देती हैं… – भारत संपर्क