PAK vs IRE: आयरलैंड ने भी जमकर सताया, आखिरी मैच जीतने में पाकिस्तान के पसीन… – भारत संपर्क

0
PAK vs IRE: आयरलैंड ने भी जमकर सताया, आखिरी मैच जीतने में पाकिस्तान के पसीन… – भारत संपर्क

पाकिस्तान और आयरलैंड पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी थीं, इसलिए इस नतीजे का टूर्नांमेंट पर कोई फर्क नहीं पड़ा.Image Credit source: AFP
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप 2024 में कितना बुरा हाल था, इसका नजारा उसके आखिरी मैच में भी देखने को मिल गया. पहले ही अमेरिका और भारत के खिलाफ हार के बाद हार के साथ सुपर-8 राउंड की रेस से बाहर होने वाली पाकिस्तानी टीम को आखिरी मैच में भी जीत के लिए संघर्ष करना पड़ गया. एक बार फिर छोटे लक्ष्य को हासिल करने में उसके पसीने छूट गए. आयरलैंड के खिलाफ 107 रनों का लक्ष्य भी उसके लिए पहाड़ जैसा साबित हुआ लेकिन किसी तरह कप्तान बाबर आजम ने टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई, जिससे टीम एक और शर्मनाक हार से बच पाई.
शाहीन-आमिर का शुरू में ही तहलका
टूर्नामेंट के बाकी मैचों की तरह इस बार भी पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन बीच में ढील देने का खामियाजा भी उसे भुगतना पड़ा. पहले ओवर में ही शाहीन शाह अफरीदी ने 2 विकेट लेकर आयरलैंड को मुश्किल में डाल दिया. अगले ही ओवर में मोहम्मद आमिर (2/11) ने भी विकेट चटका दिया. फिर तीसरे ओवर में शाहीन (3/22) ने एक और विकेट हासिल कर लिया. आयरलैंड ने सिर्फ 6.3 ओवरों में 32 रन पर ही 6 विकेट गंवा दिए थे.
ऐसा लग रहा था कि आयरलैंड 50-60 रन से ज्यादा तो नहीं बना पाएगा लेकिन यहीं पर गैरेथ डेलेनी ने मार्क अडेयर के साथ मिलकर 44 रनों की साझेदारी कर टीम को उबारा. इन दोनों के अलावा 10वें नंबर पर आए जॉश लिटिल ने भी तेजी से 22 रन बनाए और टीम को 9 विकेट के नुकसान पर 106 रनों तक पहुंचाया. पाकिस्तान के लिए शाहीन और आमिर के अलावा इमाद वसीम ने 3 विकेट लिए.
फिर फेल हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज
पाकिस्तान की शुरुआत आयरलैंड की तुलना में बेहतर थी और टीम ने पावरप्ले में 40 रन बनाकर 2 विकेट ही गंवाए थे लेकिन इसके बाद अचानक पारी लड़खड़ाने लगी. 9वें ओवर से 11वें ओवर के बीच 18 गेंदों के अंदर पाकिस्तान ने सिर्फ 10 रनों पर ही 4 विकेट गंवा दिए. जो स्कोर 8 ओवर के बाद 2 विकेट पर 52 रन था, 11वां ओवर खत्म होने के साथ ही वो 6 विकेट पर 62 रन हो गया. बैरी मैक्कार्थी (3/15) और कर्टिस कैंफर (2/24) की दमदार गेंदबाजी और कुछ अच्छी फील्डिंग ने पाकिस्तानी बैटिंग को तहस-नहस कर दिया.
यहां से पाकिस्तान पर एक और हार का खतरा मंडरा रहा था लेकिन उसके लिए राहत की बात ये थी कि कप्तान बाबर आजम (32 नाबाद) क्रीज पर थे और उन्हें अब्बास अफरीदी (17) का अच्छा साथ मिला, जो गेंदबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए थे. उन्होंने कप्तान बाबर के साथ 33 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया. 95 के स्कोर अब्बास आउट हुए लेकिन इसके बाद आए शाहीन (13 नाबाद) ने 2 छक्के जमाकर टीम को जीत दिला दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बच्चे को बचाने के लिए टाइगर से भिड़ी मादा भालू, एक ही वार में भागने को मजबूर हुआ…| गरीबों के लिए वरदान बन रही आयुष्मान योजना… इंदौर के कार्यक्रम में बोले CM… – भारत संपर्क| कौन हैं 156 की स्पीड से बॉल फेंकने वाले मयंक यादव? विराट कोहली की तरह वेजिट… – भारत संपर्क| हर-घर पानी ग्राम मातला की कहानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| *मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर  टागरगांव और रायकेरा में लगाया गया …- भारत संपर्क