PAK vs NZ: पाकिस्तान के खिलाफ 2 गेंद से ये रिकॉर्ड तोड़ने से चूके फिन एलेन,… – भारत संपर्क

0
PAK vs NZ: पाकिस्तान के खिलाफ 2 गेंद से ये रिकॉर्ड तोड़ने से चूके फिन एलेन,… – भारत संपर्क

फिन एलेन ने बनाए 50 रन (Photo: Phil Walter/Getty Images)
T20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड के फिन एलेन की गिनती उन बल्लेबाजों में होती है, जो अपनी आक्रमकता और स्ट्राइक रेट के लिए जाने जाते हैं. अपने इसी हुनर की नुमाइश न्यूजीलैंड के इस ओपनर ने पाकिस्तान के खिलाफ चौथे T20 में की और नतीजा ये हुआ कि बस 2 गेंद से एक बड़ा रिकॉर्ड टूटते-टूटते रह गया. 1 गेंद बाकी रहते भी फिन एलेन कमाल कर देते तो उस कीर्तिमान की बराबरी कर लेते. अब ऐसा तो नहीं हुआ पर पाकिस्तान के खिलाफ फिर भी उन्होंने एक बड़े कारनामें को अंजाम खूब दिया.
T20I में अपना दूसरा तेज अर्धशतक जड़ा
सबसे पहले तो पाकिस्तान के खिलाफ चौथे T20 इंटरनेशनल में फिन एलेन की बल्लेबाजी पर एक नजर डाल लीजिए. उन्होंने 250 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और सिर्फ 20 गेंदों में ही 50 रन जड़ दिए. 6 चौके और 3 छक्के से सजी उन्होंने अपनी फिफ्टी बस 19 गेंदों में पूरी की, जो कि उनके T20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक रहा.
18 गेंदों पर फिन एलेन ने जड़ा था सबसे तेज अर्धशतक
पाकिस्तान के खिलाफ फिन एलेन अगर इसी अर्धशतक को 2 गेंद और पहले लगा देते तो वो अपने जमाए सबसे तेज T20 इंटरनेशनल अर्धशतक के रिकॉर्ड को तोड़ देते. T20 इंटरनेशनल में फिन एलेन का सबसे तेज अर्धशतक 18 गेंदों पर दर्ज है, जो कि उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ साल 2021 में लगाए थे. जबकि पाकिस्तान के खिलाफ चौथे T20 में फिन एलेन ने अर्धशतक पूरा करने के लिए 19 गेंदों का सामना किया.
ये भी पढ़ें

फिन एलेन की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने खड़ा किया अच्छा टोटल
फिन एलेन भले ही अपने सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके. पर न्यूजीलैंड के नजरिए से उनकी पारी बेहद कमाल की रही. इस धमाकेदार पारी की बदौलत कीवी टीम चौथे T20 में पाकिस्तान के सामने एक अच्छा टोटल खड़ा किया. फिन एलेन अपनी टीम के टॉप स्कोरर में से भी एक रहे.
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है. पहले दो T20 न्यूजीलैंड ने जीते हैं. वहीं तीसरा T20 मुकाबला पाकिस्तान की टीम जीतने में कामयाब रही थी. सीरीज कौन जीतेगा इस सवाल के जवाब के नजरिए से चौथा T20 बेहद खास और दिलचस्प है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद पर कॉमेडियन समय रैना से 6 घंटे हुई पूछताछ – भारत संपर्क| *जो भी भक्त शिव महापुराण की कथा मन से सुनता है भोले बाबा अपने भक्तों का…- भारत संपर्क| Ashutosh Sharma: दूसरों के कपड़े धोने वाले खिलाड़ी ने लखनऊ को धो डाला, आशुत… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का ग्रीष्मकाल में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर – भारत संपर्क न्यूज़ …| समाज तथा सनातन धर्म हित में विभिन्न कार्यक्रमों का प्रस्ताव…- भारत संपर्क