पाकिस्तान ने मानी गलती! अपने ही कोर्ट में PoK पर किया बड़ा कबूलनामा | pakistan govt a… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान ने मानी गलती! अपने ही कोर्ट में PoK पर किया बड़ा कबूलनामा | pakistan govt a… – भारत संपर्क
पाकिस्तान ने मानी गलती! अपने ही कोर्ट में PoK पर किया बड़ा कबूलनामा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

पीओके को लेकर अब पाकिस्तान ने ही मान लिया है कि वो उसका हिस्सा नहीं है. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के हाई कोर्ट में सरकारी वकील ने दावा किया कि PoK एक विदेशी क्षेत्र है. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के एक कवि अहमद फरहादज के गुमशुदगी वाले केस की सुनवाई के दौरान पाक के सरकारी वकील ने ऐसा दावा किया.

दरअसल, अहमद फरहाद को एक मामले में पीओके की जेल में बंद किया गया. इसके बाद उनके परिवार और मानवाधिकार संगठनों ने एक केस इस्लामाबाद हाई कोर्ट में दायर किया था. इस केस को खत्म करने के लिए सरकार की ओर से कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिस पर हाई कोर्ट के जस्टिस ने कहा था कि मामले की सुनवाई अहमद फरहाद को पेश करने के बाद होगी, जो कि PoK में बंद हैं. जज की इस मांग पर सरकारी वकील ने चौंकाने वाला दावा किया.

ये भी पढ़ें

PoK एक आजाद क्षेत्र

जज ने जब कवि अहमद फरहाद को कोर्ट में पेश करने के लिए कहा तो सरकारी वकील ने दलील दी कि उसे इस्लामाबाद कोर्ट के सामने पेश नहीं किया जा सकता क्योंकि वे आजाद कश्मीर में बंद हैं और वो हमारा नहीं बल्कि एक विदेशी क्षेत्र है. अहमद फरहाद के परिवार का कहना है कि वे पीओके की जेल में फरहाद से मिलने गए थे लेकिन वे उन्हें वहां मिले नहीं. जिसके बाद उन्होंने इस्लामाबाद कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

वकील के जवाब से हैरान हुआ कोर्ट

सरकारी वकील के इस जवाब से जज हैरान हो गए और उन्होंने पूछा कि अगर कश्मीर एक आजाद क्षेत्र है को फिर वहां पाक आर्मी और पुलिस क्यों जाती है. बता दें कि भारत PoK को अपना हिस्सा मानता है, जबकि पाकिस्तान में इसे आजाद कश्मीर कहा जाता है, लेकिन वहां का प्रशासन पाकिस्तान ही संभालता है. भारत इसको PoK (Pakistan Occupied Kashmir) कहता है, जबकि दुनिया के कई देश इसको PAK (Pakistan Administered Kashmir) कहते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL में खेलने के लिए PSL छोड़ने को तैयार पाकिस्तानी खिलाड़ी, अगले साल हो सक… – भारत संपर्क| पंजाबी टीवी शो मैं नजर आएंगी कमलजीत कौर — भारत संपर्क| Jaat के बाद अब क्या? यहां देख लीजिए सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट – भारत संपर्क| वक्फ पर मुसलमानों का आक्रोश स्वाभाविक, मायावती का राहुल गांधी पर बड़ा हमला – भारत संपर्क| दिल्ली-NCR में आंधी के बाद झमाझम बारिश, कई इलाकों में गिरे पेड़; जानें कब…