पाकिस्तान अब भी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच सकता है, जानिए क्या … – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान अब भी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच सकता है, जानिए क्या … – भारत संपर्क

चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खुला खाता ( Photo:Chris Hyde-ICC/ICC via Getty Images)
चैंपियंस ट्रॉफी में मेजबान पाकिस्तान की जीत का खाता लगातार दूसरे मैच में भी नहीं खुला. कराची में न्यूजीलैंड से हार के बाद दुबई में अब उसे अपने चिर-प्रतिद्वन्दी भारत के हाथों भी हार का सामना करना पड़ा. बैक टू बैक हार के बाद पाकिस्तान का सफर टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज पर ही खत्म होता दिख रहा है. लेकिन, उसके इस सफर में अब भी ट्विस्ट आ सकता है. कहने का मतलब ये कि पाकिस्तान की टीम अब भी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. कैसे, आइए जानते हैं.
पाकिस्तान की उम्मीदें अभी बाकी है!
चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें खेल रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप में 4-4 टीम हैं. पाकिस्तान की टीम भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ ग्रुप ए में हैं. अब ग्रुप स्टेज पर न्यूजीलैंड और भारत से तो वो मुकाबला हार चुकी है. मगर बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला अब भी बाकी हैं. यही नहीं न्यूजीलैंड ने भी अभी सिर्फ 1 ही मैच खेला है. यानी उसे भी अपने 2 मैच खेलने हैं, जिनके नतीजे अगर ऊपर-नीचे हुए तो पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल खेलने का मौका बन सकता है. पाकिस्तान और भारत को भी ग्रुप स्टेज पर अभी एक मुकाबला खेलना है.
अगर बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हरा दिया…
चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए में न्यूजीलैंड का अगला मैच बांग्लादेश से है. 24 फरवरी को रावलपिंडी में खेले जाने वाले इस मुकाबले में न्यूजीलैंड अगर बांग्लादेश को हरा देती हैं तो उसका सेमीफाइनल में जाना तय हो जाएगा. लेकिन, अगर बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हरा दिया तो उससे पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें जिंदा रहेंगी.
पाकिस्तान को बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराना होगा
न्यूजीलैंड पर बांग्लादेश की जीत के बाद पाकिस्तान को करना ये होगा कि 27 फरवरी को रावलपिंडी में ही होने वाले बांग्लादेश के खिलाफ अपने अगले और ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच को उसे बड़े अंतर से जीतना होगा. जीत का ये अंतर इतना होना चाहिए, जिससे उसका रन रेट न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दोनों से ज्यादा हो. बाकी पॉइंट्स टेबल में अंक तो इन तीनों टीमों के बराबर ही रहेंगे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान को देना होगा भारत का साथ
27 फरवरी को बांग्लादेश को बड़ी हार रसीद करने के बाद पाकिस्तान को फिर भारत के भरोसे रहना होगा. क्योंकि ग्रुप ए का अगला और आखिरी मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मार्च को दुबई में होगा. ये मुकाबला पाकिस्तान के नजरिए से बेहद अहम होगा. उसे दुआ करनी होगी कि इसमें भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हरा दे, जिसके बाद पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल का टिकट मिल सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2000 करोड़ी फिल्म नहीं बल्कि ये है आमिर खान का सपना, शुरू कर सकते हैं काम – भारत संपर्क| विराट को दिखाई आंखें, गिल को किया ऐसा इशारा, पाकिस्तानी गेंदबाज को फैंस ने हार के बाद…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोगड़ा आश्रम में की पूजा-अर्चना – भारत संपर्क न्यूज़ …| पाकिस्तान अब भी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच सकता है, जानिए क्या … – भारत संपर्क| एजुकेशन सिस्टम के लिए दुश्मन देश की मदद, नॉर्थ कोरिया की यूनिवर्सिटी में ये क्या…