पाकिस्तान ने रचा इतिहास, 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को दी मात, वनडे सीरीज में प… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान ने रचा इतिहास, 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को दी मात, वनडे सीरीज में प… – भारत संपर्क

पाकिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया. (Photo: AFP)
पाकिस्तान की टीम ने पर्थ में खेले जा रहे आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे मोहम्मद रिजवान की टीम ने 26.5 ओवर में ही चेज कर दिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने 3 मैचों की इस वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. नए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराकर इतिहास रच दिया है. क्योंकि पिछली बार पाकिस्तान ने 22 साल पहले 2002 में ऑस्ट्रेलिया में कोई वनडे सीरीज जीती थी.
पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को रौंदा
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पर्थ में हुए आखिरी वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इसके बाद पिछले दो मैचों की तरह एक बार फिर पर्थ की तेज पिच पर उनके गेंदबाजों ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर टूट पड़े. उन्होंने शुरू से ही झटके देने शुरू किए, जिसका सिलसिला अंत तक जारी रहा.
हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग लाइन अप को पूरी तरह उखाड़ कर रख दिया. शाहीन और नसीम ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. वहीं हारिस रऊफ ने 7 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए. इन तीनों की घातक गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान की टीम ने 31.5 ओवरों में ही ऑस्ट्रेलिया को 140 रनों पर ढेर कर दिया.
इसके बाद रही सही कसर बल्लेबाजों ने पूरी कर दी. पाकिस्तान के दोनों ओपनर अब्दुल्लाह शफीक और सैम अय्यूब ने 84 रन की मजबूत शुरुआत दी. हालांकि, इसके बाद दोनों ओपनर सिर्फ 1 रन के अंतराल पर आउट हो गए. शफीक ने 37 और सैम ने 42 रन की पारी खेली. इसके बाद बाबर आजम ने 28 रन और कप्तान रिजवान ने 30 रन की पारी खेलकर मुकाबले को 26.5 ओवर में आसानी से अपने नाम कर लिया.
खबर अपडेट हो रही है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*बाबा भगवान राम ट्रस्ट, जशपुर द्वारा आयोजित निःशुल्क मिर्गी चिकित्सा शिविर…- भारत संपर्क| Bigg Boss 18: मुझसे इस तरह से बात मत कीजिए…शिल्पा पर भड़कीं श्रुतिका राज,… – भारत संपर्क| शिवपुरी: दिवाली मनाने गांव आया था युवक, गुटखा खरीदते वक्त हुई बहस… दो युव… – भारत संपर्क| IND vs SA: सेंचुरियन के 3 सुपरस्टार बनेंगे टीम इंडिया के लिए चुनौती, अभिषेक… – भारत संपर्क| Skin Care Tips: रोज सुबह करें ये 4 ईजी काम, चेहरा रहेगा जवां, चमकेगी त्वचा