Pakistan Election 2024: नवाज शरीफ चुनाव जीते या जिताया गया? जितने वोट पड़े थे, उससे… – भारत संपर्क

0
Pakistan Election 2024: नवाज शरीफ चुनाव जीते या जिताया गया? जितने वोट पड़े थे, उससे… – भारत संपर्क
Pakistan Election 2024: नवाज शरीफ चुनाव जीते या जिताया गया? जितने वोट पड़े थे, उससे ज्यादा की हुई गिनती

पाकिस्तान में वोटों की गिनती जारी

नवाज़ शरीफ़ को लाहौर से विजेता घोषित कर दिया गया है लेकिन उनकी इस जीत में धांधली के आरोप लग रहे है. आइये आपको बताते हैं कि आखिर क्यों नवाज़ की जीत पर सवाल उठ रहे हैं?

पाकिस्तान चुनाव शुरुआत से ही कई धांधलियों को लेकर चर्चाओं में रहा है. चुनाव प्रचार के वक्त इमरान खान समर्थित उम्मीदवारों ने आरोप लगाया था कि पाकिस्तानी फौज उनको चुनावी सभाएं नहीं करने दे रही है. इसके अलावा पाकिस्तानी फौज पर नवाज़ शरीफ की पार्टी ‘पाकिस्तान मुस्लिम लीग-N’ को खुले तौर पर समर्थन करने का आरोप है. अब नवाज़ शरीफ़ की जीती हुई लाहौर सीट के नतीजे शक के घेरे में हैं. शरीफ़ की जीत घोषित करने वाले पर्चे (फोर्म 47) में 14 उम्मीदवारों को 0 वोट दिखाए गए हैं, इसके अलावा डाले गए वोट से ज्यादा गिनती वाले वोट दिखाए गए हैं.

शक के घेरे में नतीजे?

नवाज़ शरीफ ने लाहौर सीट पर PTI समर्थित उम्मीदवार यासमीन राशिद को 1,71,024 वोट से हराया है. लेकिन फाइनल डिक्लेयर लिस्ट में लाहौर सीट पर लड़ रहे 18 में से 14 उम्मीदवारों को 0 वोट दिखाए गए हैं. जिसको लेकर विरोधी सवाल उठा रहे हैं, क्या इन उम्मीदवारों के परिवारों ने भी वोट नहीं डाला? इसके अलावा टोटल डाले गए वोट्स को 2,93,693 और वेलिड वोट्स के आगे 2,94,043 वोट दिखाए गए हैं. फोर्म 47 में हुई इस गड़बड़ ने नवाज़ शरीफ़ और पाकिस्तान इलेक्शन कमिशन पर कई सवाल खड़े कर दिए है. बता दें वोटों की गिनती के शुरुआत से ही नवाज़ शरीफ़ इमरान समर्थित यासमीन राशिद से पीछे चल रहे है थे, लेकिन अचानक उनको विजेता घोषित कर दिया गया है. अब फोर्म 47 सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

दूसरी सीट पर नवाज़ की बुरी हार

इस चुनाव में नवाज शरीफ दो सीट से चुनाव लड़ रहे थे. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक नवाज शरीफ को एनए-15 मनसेहरा सीट में PTI समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार शहजादा गस्तासाप के सामने हार का सामना करना पड़ा है. PTI के नेता पूरे पाकिस्तान में अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे है, खबरों के मुताबिक अभी करीब 70 सीटों के नतीजे घोषित किए गए है. जिसमें PTI समर्थित (स्वतंत्र उम्मीदवार) – 24, PPP – 24, PMLN – 18, अदर्स ने 4 सीटों पर जीत हासिल की है. अभी 195 सीटों पर गिनती जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क| 7KM लंबा, नीचे ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक… जबलपुर में MP का सबसे… – भारत संपर्क| हाथरस: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व प्रधानाचार्य अरेस्ट, 34 आरोप… – भारत संपर्क