Pakistan Election: पाकिस्तान के चुनाव रिजल्ट में धांधली के आरोप, जानें कैसा है दुनिया… – भारत संपर्क


पाक में चुनावी हिंसा को लेकर कनाडा चिंतित
पाकिस्तान में चुनाव रिजल्ट को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो सकी है और लगातार विवाद गहराता जा रहा है. इस बीच चुनाव के रिजल्ट को लेकर UN समेत कई देशों ने चिंता जाहिर की है. अब पाकिस्तान चुनाव में हो रही हिंसा और धांधली को लेकर कनाडा सरकार का बयान सामने आया है और उसने गहरी चिंता जताई है. वहीं, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और यूरोपीय संघ सहित कई अन्य देश पहले ही पाकिस्तान में चुनावों पर अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं.
कनाडा के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “हम चुनाव में हिंसा की घटनाओं की निंदा करते हैं, ये लोकतंत्र पर हमला है. कनाडा समृद्ध और लोकतांत्रिक भविष्य की आकांक्षाओं में पाकिस्तान के लोगों के साथ है.” बयान में ये भी कहा गया है कि वह पाकिस्तान में मानवाधिकारों पर हो रहे हमलों को लेकर चिंतित है. नागरिकों की स्वतंत्रता, निष्पक्ष और पारदर्शी लोकतांत्रिक प्रक्रिया की कमी देखी जा रही है. इंटरनेट सेवा पर बैन लगा दिया गया है और मीडिया कर्मियों पर हमले भी हुए हैं.
ये भी पढ़ें
कनाडा का कहना है कि वह पाकिस्तान के लोकतांत्रिक मूल्यों के विकास और मानव अधिकारों की सुरक्षा के लिए वहां के लोगों के साथ हमेशा खड़ा रहेगा.
Statement following recent elections in Pakistan
— Foreign Policy CAN (@CanadaFP) February 10, 2024
तहरीक-ए-इंसाफ का देशभर में प्रदर्शन
कनाडा का ये बयान चुनाव के नतीजों में हो रही देरी के बाद आया है. तीन दिन से वोटों की गिनती जारी है, लेकिन अभी तक रिजल्ट का फाइनल आंकड़ा सामने नहीं आ सका है, जिसकी वजह से इमरान खान की पार्टी पीटीआई चुनाव में धांधली होने के आरोप लगा रही है. साथ ही साथ वह देशभर में प्रदर्शन कर रही है.
बता दें PTI उम्मीदवारों को पार्टी के बैनर तले चुनाव नहीं लड़ने दिया गया है, जिसके बाद उम्मीदवारों ने स्वतंत्र चुनाव लड़ा था और PTI समर्थित उम्मीदवार पाकिस्तान में सबसे बड़े ब्लॉक बनकर उभरे हैं. नवाज शरीफ और इमरान खान की पार्टी दोनों ने ही अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा पेश किया है.