Pakistan Election: हरतरफ से सवालों के घेरे में पाकिस्तान चुनाव, नोबेल विनर मलाला… – भारत संपर्क

0
Pakistan Election: हरतरफ से सवालों के घेरे में पाकिस्तान चुनाव, नोबेल विनर मलाला… – भारत संपर्क
Pakistan Election: हरतरफ से सवालों के घेरे में पाकिस्तान चुनाव, नोबेल विनर मलाला यूसुफजई ने भी जताई चिंता

पाकिस्तान चुनाव पर मलाला ने किया ट्वीट

Pakistan Election Results: पाकिस्तान में वोटों की गिनती तीन दिन से जारी है, लेकिन अभी तक चुनावों के परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं. पाकिस्तान में इलेक्शन रिजल्ट को लेकर पाकिस्तान की अवाम के साथ-साथ पूरी दुनिया को चिंता है. यूरोपियन यूनियन और UN पाकिस्तान चुनावों में हो रही हिंसा और धांधली पर पहले ही चिंता जता चुके हैं, अब पाकिस्तान की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने एक्स पर चुनावों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. चुनाव परिणाम घोषित करने में हो रही देरी को लेकर उन्होंने पाकिस्तान इलेक्शन कमीशन पर तंज करते हुए लिखा, ‘हमें मतदाताओं के फैसले को शालीनता से स्वीकार करना चाहिए’.

पाक में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की जरूरत

नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने एक्स पर लिखा, ‘पाकिस्तान को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की ज़रूरत है, जिसमें वोटों की गिनती में पारदर्शिता और रिजल्ट का सम्मान शामिल है. मेरा आज भी भरोसा है, जैसा कि मेरा हमेशा से रहा है कि हमें मतदाताओं के फैसले को शालीनता से स्वीकार करना चाहिए. मुझे उम्मीद है कि हमारे इलेक्शन ऑफिसर चाहे सरकार में हों या विपक्षी दलों में पाकिस्तान के लोगों के लिए लोकतंत्र और समृद्धि को प्राथमिकता देंगे.’

आरोपों से घिरा रहा चुनाव

पाकिस्तान चुनाव शुरुआत से ही सवालों के घेरे में रहा है. चुनाव प्रचार को लेकर PTI (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) समर्थिक उम्मीदवारों ने आरोप लगाया था कि पाकिस्तानी फौज पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को खुले तौर पर समर्थन कर रही और हमारे प्रचार में बाधा डाल रही है. इसके अलावा वोटिंग डे से लेकर गिनती तक कई बार हिंसा हो चुकी है. चुनाव परिणामों में हो रही देरी के खिलाफ आज रविवार को इमरान खान के समर्थकों ने इलेक्शन कमिशन के खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें

PML-N और PPP में गठबंधन!

अभी तक आए नतीजों में सबसे ज्यादा इमरान खान समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. हालांकि चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत प्राप्त नहीं हुई है, जिसके बाद नवाज शरीफ की PML-N और बिलावल अली भुट्टो की PPP में गठबंधन सरकार बनाने को लेकर सहमति बनने की खबरें आ रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिंकू सिंह शतक के बाद फ्लॉप, टीम को मिली करारी हार, 9 छक्के जड़कर इस कप्तान… – भारत संपर्क| बैलों का उत्सव, किसान का गौरव,भादो अमावस्या पर सज-धजकर निकली…- भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: इन 5 अलग-अलग तरीकों से बनाएं बप्पा के फेवरेट मोदक, नोट…| तीजा-पोरा के पारंपरिक रंग में सराबोर होगी राजधानी, रायपुर के…- भारत संपर्क| एक छोटी सी गलती और वीजा हो जाएगा रद्द….अमेरिका में पढ़ रहे पाकिस्तानी छात्रों में… – भारत संपर्क