Pakistan Election Result 2024 LIVE: पाकिस्तान में बनेगी इमरान खान सरकार? PTI नेता का… – भारत संपर्क


पाकिस्तान में वोटों की गिनती जारी
पाकिस्तान में वोटों की गिनती जारी. नेशनल एसेंबली के चुनाव में इमरान समर्थित उम्मीदवार बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं. 266 में से 150 सीटों पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता बढ़त बनाए हुए हैं. इस बीच उनके समर्थकों ने आतिशबाजी के साथ जश्न मनाना शुरू कर दिया है. हालांकि अभी आधिकारिक परिणाम घोषित होने में देरी हो रही है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान का चुनाव आयोग रिजल्ट में देरी के लिए मोबाइल सेवाओं के निलंबन को जिम्मेदार ठहरा रहा है. इस बीच धीमी गिनती ने संभावित हेरफेर की व्यापक अटकलों को हवा दे दी है और सियासी ड्रामेबाजी देखने को मिल सकती है.
खैबर पख्तूनख्वा से पहला परिणाम घोषित किया गया है, जहां प्रांतीय विधानसभा की 2 सीटों पर PTI समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार विजयी घोषित हुए हैं. वहीं, PLM-N प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ मुश्किल में दिखाई दे रहे हैं. लाहौर और मनसेहरा दोनों सीटों पर उन्हें कड़ी टक्कर मिल रही है. आम चुनाव में मिल रही कड़ी टक्कर के बाद नवाज शरीफ ने पार्टी मुख्यालय छोड़ दिया है और कार्यकर्ताओं को भी संबोधित नहीं किया है.
पाकिस्तान चुनाव रिजल्ट LIVE Updates:
- पाकिस्तान के चुनाव आयोग के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने लाहौर से जीत हासिल कर ली है. उन्हें 63,953 वोट मिले हैं.
- पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख बैरिस्टर गौहर अली खान ने दावा किया है कि पार्टी 150 से अधिक नेशनल असेंबली की सीटों पर आगे चल रही है. पार्टी आज की जीत के बाद केंद्र और खैबर-पख्तूनख्वा में सरकार बनाएगी.
शुरुआती रुझान के बाद इमरान खान के समर्थकों में खुशी की लहर है. फैसलाबाद में सड़कों पर PTI के समर्थक उतर आए हैं. पाकिस्तान चुनाव आयोग ने रिटर्निंग अफसरों को निर्देश दिए हैं कि वोटिंग की गिनती के आधे घंटे के अंदर परिणाम घोषित कर दिए जाएं नहीं तो कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. साथ ही चुनाव पर अमेरिकी विदेश विभाग ने चिंता है और उसका कहना है कि वह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर चिंतित है. इसके अलावा चुनाव पर यूनाइटेड स्टेट के प्रमुख की नजर भी है. महासचिव ने सभी वर्गों से ‘माहौल शांत’ बनाए रखने की अपील की.
चुनाव के समय पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जबरदस्त विरोध देखने को मिला है. कोन्शकलात में प्रदर्शनकारियों ने मतपेटियों को फूंक दिया. केच जिले के तगरान अबाद में एक बूथ पर जमकर विरोध हुआ. उम्मीदवार के बंदूकधारियों ने हवाई फायरिंग की.
कितनी सीटों पर डाले जाएंगे वोट?
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में सीटों की संख्या 336 है. इनमें से 266 सीटों पर वोटिंग करवाई जाती है और बहुमत के लिए 169 सीटें चाहिए होती है. वहीं, 60 महिलाओं के लिए आरक्षित है, जबकि 10 सीटें गैर-मुस्लिमों के लिए आरक्षित रखी गई हैं. पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सीटें पंजाब प्रांत में हैं, जहां 141 सीटें हैं. इसके बाद सिंध में 61 सीटें आती हैं और खैबर पख्तूनख्वा में 45 सीटें हैं. इसके अलावा बलूचिस्तान में 16 सीटें और इस्लामाबाद में सिर्फ तीन सीटें हैं.