Pakistan general election 2024 america condemned violence fraud internet ban nawaz… – भारत संपर्क

पाकिस्तान में गुरुवार 8 फरवरी को आम चुनाव संपन्न हुए. इन चुनाव को लेकर पाकिस्तान की आवाम ही नहीं बल्कि अन्य देशों की भी नजर बनी हुई थी. देश की सत्ता पर काबिज होने के लिए हर पार्टी ने काफी जोर आजमाइश की लेकिन जिस तरह के नतीजे सामने आ रहे हैं उससे सभी को चौंका दिया है. चुनाव से पहले लग रहा था कि देश में एक बार फिर से नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सत्ता की कमान संभालेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
जेल में बंद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान ने इस चुनावी जंग में सभी को चौंका दिया. उनकी पार्टी द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, वो इस चुनावी दौड़ में काफी आगे चल रहे हैं. जिससे नवाज शरीफ की पार्टी को करारा झटका लगा है. इमरान की पार्टी ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.
चुनाव के दौरान हुई हिंसा और प्रतिबंधों की निंदा
चुनाव के दौरान धांधली और छिटपुट हिंसा की भी खबरें सामने आई हैं. चुनाव के दौरान कई तरह की पाबंदियां लगाई गई थी, इंटरनेट बंद कर दिया गया था. इस बीच अमेरिका ने चुनाव के दौरान हुई हिंसा और प्रतिबंधों की कड़ी निंदा की है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर का कहना है कि चुनावों में अभिव्यक्ति, संघ और शांतिपूर्ण सभा की स्वतंत्रता पर अनुचित प्रतिबंध लगाए गए. हम चुनावी हिंसा, मानवाधिकारों और मौलिक स्वतंत्रता पर प्रतिबंध की निंदा करते हैं.
‘चुनाव में हुई धांधली के आरोपों की हो जांच’
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता का कहना है कि चुनाव के दौरान मीडिया कर्मियों पर हमले, इंटरनेट और दूरसंचार सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया जो कि गलत है और हम इसकी निंदा करते हैं. चुनावों में हुई धांधली और हस्तक्षेप को लेकर उन्होंने कहा कि इन दावों की पूरी जांच की जानी चाहिए. इसके अलावा अमेरिकी विदेश विभाग ने ये भी कहा कि पाकिस्तान में की अगली सरकार के साथ काम करने के लिए अमेरिका तैयार है.
इमरान और नवाज ने किया सरकार बनाने का दावा
आपको बता दें कि पाकिस्तान चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. हालांकि नवाज शरीफ ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. उन्होंने देश में गठबंधन सरकार बनाने के लिए प्रतिद्वंद्वी दलों से हाथ मिलाने का आह्वान किया है. वहीं इमरान खान की पार्टी ने भी अपने दम पर सरकार बनाने का दावा किया है. हालांकि सत्ता की कमान किसके हाथों में जाएगी फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता.