चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को लगा झटका, न्यूजीलैंड ने करा दिया बड़ा … – भारत संपर्क

0
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को लगा झटका, न्यूजीलैंड ने करा दिया बड़ा … – भारत संपर्क

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को हुआ नुकसान. (Photo: PTI)
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. ट्राई नेशन सीरीज में न्यूजीलैंड के हाथों मिली करारी हार का उसने तगड़ा नुकसान हुआ है. टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक 4 दिन पहले पाकिस्तानी टीम आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर 2 से लुढ़ककर तीसरे पायदान पर चली गई है. 39 मैचों में उसके 107 रेटिंग हो गए हैं. वहीं कीवी टीम को फाइनल में उसे हराने का फायदा मिला और उसकी रेटिंग में उछाल आया. 42 मैचों में 105 की रेटिंग के साथ नंबर 4 पर चली गई है. दूसरी ओर हारने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम को 1 पायदान का फायदा हुआ, जबकि भारतीय टीम में नंबर-1 के पोजिशन पर बरकरार है.
ऑस्ट्रेलिया को कैसे हुआ फायदा?
पाकिस्तान के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया को भी जबरदस्त शिकस्त मिली थी. श्रीलंका की टीम ने दूसरे मैच में 107 रन पर ढेर कर दिया था और मुकाबले को 174 रन से जीत लिया था. साथ ही वनडे सीरीज में भी 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया था. हालांकि, इस करारी हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी रैंकिंग में सुधार हुआ है और 107 की रेटिंग के साथ वो दूसरे नंबर पर चली गई है. दरअसल, उसे पाकिस्तान की हार का फायदा मिला है. उसके लुढ़कने से वो खुद ब खुद दूसरे पायदान पर चली गई.
शिखर पर टीम इंडिया
आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया का दबदबा जारी है. वह शान से शिखर पर बनी हुई है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 3-0 से सफाया कर दिया था. इसका फायदा रेटिंग में हुआ. अब 48 मुकाबलों में टीम इंडिया 119 रेटिंग के साथ नंबर-1 पर है. यानि चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम बादशाहत के साथ एंट्री करेगी. टीम इंडिया का पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को दुबई में होगा. वहीं दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तीसरे मैच में टीम इंडिया न्यूजीलैंड से भिड़ेगी.
आइये अब आईसीसी की टॉप-8 टीमों की रैकिंग के बारे में भी जान लेते हैं. पहले नंबर पर भारत, दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया और तीसरे पर पाकिस्तान है. वहीं चौथे पर न्यूजीलैंड, पांचवें पर साउथ अफ्रीका, छठे पर श्रीलंका, सातवें पर इंग्लैंड और आठवें पर अफगानिस्तान की टीम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*भाजपा ने जारी की पर्यवेक्षको की सूची: नगरपालिका परिषद में उपाध्यक्ष का…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स चुनावों में बड़ा विवाद, सराफा…- भारत संपर्क| किसी ने 23, तो किसी ने 26 किलो… वो एक्टर्स, जिन्होंने फिल्म के लिए वजन घटाकर… – भारत संपर्क| REET 2025: कब है राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा, एग्जाम हॉल में क्या ले जा सकते…| वाह रे चीन! जिस जगह पर मोहित थे सैलानी, उसकी सच्चाई में था सिर्फ चाइना का फायदा