उधार ले लेकर भी नहीं हो रहा पाकिस्तान का गुजारा, शहबाज सरकार ने अब जनता से ही शुरू कर… – भारत संपर्क

0
उधार ले लेकर भी नहीं हो रहा पाकिस्तान का गुजारा, शहबाज सरकार ने अब जनता से ही शुरू कर… – भारत संपर्क
उधार ले-लेकर भी नहीं हो रहा पाकिस्तान का गुजारा, शहबाज सरकार ने अब जनता से ही शुरू कर दी वसूली

शहबाज शरीफImage Credit source: Social Media

पिछले कुछ सालों से पाकिस्तान में सोलर पावर का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है. हालांकि, 2030 तक 60 फीसद पावर को रिन्यूएबल एनर्जी में बनाने के लक्ष्य से पाकिस्तान अभी बहुत पीछे है. लेकिन लगता है कि पाकिस्तान की सरकार इस लक्ष्य को हासिल करने में और देरी करना चाहती है. खबर है कि गरीबी की मार झेल रहे पाकिस्तान के लोगों को अब सोलर पैनल भी महंगे खरीदने पड़ सकते हैं. सरकार अपनी कुछ नीतियों में बदलाव कर रही है, जिससे सोलर पैनल के पैसे का कुछ हिस्सा सरकार वसूल सकती है.

दरअसल पाकिस्तान में सोलर पैनल चीन से आयात होते हैं और चीन में सोलर पैनल के दाम बहुत तेजी घटे हैं. पाकिस्तान में दाम अब पहले से तीन गुना कम हो गए हैं. सस्ती सौर ऊर्जा होने की वजह से लोग तेजी से सोलर पैनल खरीद रहे हैं. पाकिस्तान सरकार का कहना है कि ज्यादा सोलर पैनल का इस्तेमाल उन लोगों के लिए परेशानी पैदा कर रहा है, जो लोग सोलर पैनल खरीद नहीं सकते. क्योंकि बिजली की खपत कम होनें से बिजली विभाग को नुकसान झेलना पड़ रहा है और देश में फ्यूल एनर्जी को चलाए रखने के लिए खर्च ज्यादा आता है. जिसकी वजह से देश में बिजली के दाम बढ़ रहे हैं और गरीब आवाम को नुकसान हो रहा है.

क्या सोलर पावर पर लगेगा टेक्स?

ज्यादातर देश सौर ऊर्जा के लिए अपने यहां सब्सिडी दे रहे हैं. लेकिन बीते हफ्ते पाकिस्तान में खबर फैलने लगी कि सरकार सोलर पैनल पर भी टेक्स लगाने जा रही है. जिसके बाद सोशल मीडिया और दूसरी जगह इसका काफी विरोध देखने को मिला. हालांकि, मामले को तूल पकड़ते देख विभाग ने सफाई देते हुए इन सभी आरोपों को गलत बताया.

सरकार ने अपनी सफाई में कहा, आर्थिक निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सोलर एनर्जी पर चार्ज लगाने जरूरी हैं, नेट मीटरिंग को तेजी से अपनाया जा रहा है, खासकर अमीरों के बीच. जिसकी वजह से गरीब उपभोगताओं को फ्यूल एनर्जी के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ रहे हैं.

लोन मिलने के बाद भी जनता को राहत नहीं

हाल ही में पाकिस्तान को IMF बेलआउट पैकेज की तीसरी किश्त जारी की गई है. यह किश्त 1.1 बिलियन डॉलर की है, इसके बाद IMF का पाकिस्तान पर कर्ज बढ़कर 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया है.

टैक्स वसूल करने का नया तरीका

टैक्स न जमा करने वालों से बचाव के लिए पाकिस्तान का रेवेन्यू बोर्ड (FBR) बिजली और गैस मीटर काटने और यहां तक कि मोबाइल सिम कार्ड को ब्लॉक करने के निर्णय लेने का सोच रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में टेस्ट मैच खेल गए वेंकटेश अय्यर, 19 गेंद में नहीं लगाया एक भी च… – भारत संपर्क| उम्र 54 साल, फिटनेस 30 वाली, श्वेता तिवारी भी इस एक्ट्रेस के आगे लगेंगी… – भारत संपर्क| Optical Illusion: तस्वीर में छिपे तीसरे जानवर को ढूंढ लिया, तो समझ लीजिए आप हैं नजरों…| प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क