जिंदगी जीने के लिए सबसे महंगा देश है पाकिस्तान, आखिर क्या है…- भारत संपर्क

0
जिंदगी जीने के लिए सबसे महंगा देश है पाकिस्तान, आखिर क्या है…- भारत संपर्क
जिंदगी जीने के लिए सबसे महंगा देश है पाकिस्तान, आखिर क्या है वजह?

पाकिस्तान में बेहद मुश्किल हैं हालातImage Credit source: Muhammed Reza/Anadolu Agency/Getty Images

इंसान को जिंदगी जीने के लिए सबसे जरूरी क्या है… दो वक्त की रोटी, सिर छुपाने के लिए एक छत और तन ढकने के लिए कपड़े. सोचिए अगर किसी देश में इसे जुटाने के लिए भी काफी मशक्कत करना पड़े, तो वहां के लोगों का जीवन कितना कष्टप्रद होगा? भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के हालात ऐसे ही हैं, जो अब जिंदगी जीने के लिए एशिया का सबसे महंगा देश बन चुका है.

जी हां, एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तान में जीवन-यापन की लागत सबसे अधिक है. इसकी एक बड़ी वजह यहां महंगाई की दर का बहुत ज्यादा होना है.

पाकिस्तान में 25 प्रतिशत है महंगाई दर

पाकिस्तान की महंगाई दर 25 प्रतिशत पर बनी हुई है. इसकी वजह से यहां की करेंसी की वैल्यू हर साल घटती जा रही है, जिसकी वजह से लोगों को राशन से लेकर अन्य जरूरी सामान लेने के लिए हर बार मोटी रकम खर्च करनी पड़ रही है. हालांकि एडीबी की रिपोर्ट में इस बात को लेकर थोड़ी तसल्ली भी जताई गई है कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था 1.9 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें

पाकिस्तान के अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने एडीबी की रिपोर्ट के हवाले से लिखा है कि एशियन डेवलपमेंट आउटलुक में पाकिस्तान के लिए अगले वित्त वर्ष को लेकर निराशाजनक तस्वीर पेश की है. इस दौरान देश में महंगाई का स्तर 15 प्रतिशत और जीडीपी ग्रोथ रेट 2.8 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है. हालांकि ये मौजूदा स्थिति से बेहतर ही है.

पाकिस्तान में छाई है मंदी

पाकिस्तान लंबे समय से महंगाई से उपजी मंदी के दौर में है. विश्व बैंक ने भी पिछले सप्ताह कहा था कि महंगाई के कारण यहां एक करोड़ लोग गरीबी के जाल में फंस सकते हैं. पाकिस्तान में लगभग 9.8 करोड़ लोग पहले से ही गरीबी में जी रहे हैं. पाकिस्तान का आर्थिक संकट भुगतान संतुलन बिगड़ने के चलते पैदा हुआ है. अत्याधिक कर्ज ने उसकी हालत खराब कर दी है.

पाकिस्तान अभी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से मिले 3 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज के लिए तय की गई शर्तों के आधार पर काम कर रहा है. इसके लिए वहां पेट्रोल-डीजल की कीमतों को भी बढ़ाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिरी ओवर में फिर हारी राजस्थान रॉयल्स, जानिए आवेश खान की एक-एक गेंद पर कैस… – भारत संपर्क| सैफ की जिंदगी में उनकी…करीना ने जब पति की एक्स वाइफ पर कह दी ऐसी बात, खुद को… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Admit Card: NTA ने बताया कब आएगा एडमिट कार्ड, जान लें ये जरूरी…| पंधी में लगा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर, 144 मरीजों ने…- भारत संपर्क| बड़ी ही श्रद्धा से मनाया जाएगा प्रकाश पुरब — भारत संपर्क