पाकिस्तान ने जय शाह से लिया ‘पंगा’, ICC चेयरमैन बनने से पहले किया ऐसा काम -… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान ने जय शाह से लिया ‘पंगा’, ICC चेयरमैन बनने से पहले किया ऐसा काम -… – भारत संपर्क

जय शाह 1 दिसंबर से ICC चेयरमैन की जिम्मेदारी संभालेगे.Image Credit source: PTI
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का नया चेयरमैन चुन लिया गया. आईसीसी ने 27 अगस्त को नॉमिनेशन के आखिरी दिन इसका ऐलान भी कर दिया. इस पद के लिए जय शाह के अलावा कोई दूसरा उम्मीदवार नहीं था, इसलिए भारतीय बोर्ड के बॉस को निर्विरोध चुन लिया गया. जहां इस मामले में जय शाह को आईसीसी बोर्ड के लगभग सभी सदस्यों का समर्थन मिला, वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पंगा लेते हुए उन्हें समर्थन नहीं दिया.
आईसीसी ने पिछले हफ्ते ही ऐलान कर दिया था कि मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने लगातार तीसरे कार्यकाल से इनकार कर दिया. इसके बाद ही आईसीसी ने नए चेयरमैन के लिए नामांकन मंगाए थे, जिसकी आखिरी तारीख 27 अगस्त थी. इसके बाद से ही ये अटकलें तेज हो गई थी कि शाह ही इस पद के लिए अपना दावा पेश करेंगे और उन्हें किसी तरह के विरोध का सामना नहीं करना पड़ेगा. आखिरकार हुआ भी यही और वो चेयरमैन चुन लिए गए.
PCB चुपचाप देखती रही
क्रिकेटनेक्स्ट की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि आईसीसी बोर्ड के 16 में से 15 सदस्यों ने बीसीसीआई सचिव शाह के नामांकन का समर्थन किया. यहां तक कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने भी जय शाह के ही पक्ष में अपना मत रखा. जय शाह के चयन के लिए ये पहले ही काफी था क्योंकि उन्हें सिर्फ 9 सदस्यों के समर्थन की जरूरत थी. इन सबके बीच सिर्फ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से ही शाह को समर्थन नहीं दिया गया, ये जानते हुए भी कि कोई दूसरा दावेदार नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने शाह के खिलाफ भी वोट नहीं दिया लेकिन उनके पक्ष में भी नहीं था और कोई प्रतिक्रिया अपनी ओर से नहीं दी.
चैंपियंस ट्रॉफी पर पड़ेगा असर
जय शाह 1 दिसंबर से आईसीसी चेयरमैन का पद संभालेंगे. ऐसे में सवाल ये है कि क्या पाकिस्तान ने शाह को समर्थन न देकर कहीं पंगा तो नहीं ले लिया? ये सवाल इसलिए भी अहम है क्योंकि पाकिस्तान में ही अगले साल फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होना है लेकिन इसमें टीम इंडिया के जाने की संभावना नहीं है. ऐसे में पाकिस्तान को इसके हाइब्रिड आयोजन के लिए मजबूर होना पड़ेगा और आईसीसी के शीर्ष पर जय शाह के होने से उनकी आखिरी उम्मीद भी टूट गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इंदौर: बॉयफ्रेंड से पैचअप के बहाने बुलाया, दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरे… – भारत संपर्क| RSS ने लिखी बीजेपी की जीत की स्क्रिप्ट, उपचुनाव फतह करने के लिए लखनऊ में बन… – भारत संपर्क| बंगाल टू दिल्ली… लग्जरी कार से ले जाई जा रही थी 42 करोड़ की कोकीन;…| *डीडीसी सालिक साय ने धान खरीदी का किया शुभारंभ, कहा किसानों को 72 घंटे में…- भारत संपर्क| जनजातीय गौरव दिवस एवं अंतर्राज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव-2024 – भारत संपर्क न्यूज़ …