PAK: लाहौर में शरीफ परिवार ने लहराया परचम, चार सदस्यों ने मारी बाजी, जानें कौन कहां… – भारत संपर्क

0
PAK: लाहौर में शरीफ परिवार ने लहराया परचम, चार सदस्यों ने मारी बाजी, जानें कौन कहां… – भारत संपर्क
PAK: लाहौर में शरीफ परिवार ने लहराया परचम, चार सदस्यों ने मारी बाजी, जानें कौन कहां से जीते

नवाज शरीफ

पाकिस्तान में 8 फरवरी को हुए आम चुनाव में काउंटिंग जारी है. वोटों की गिनती के बीच शरीफ परिवार ने पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में जीत का परचम लहराया है. शरीफ परिवार के चार सदस्यों ने अपने गढ़ में बाजी मारी है. ये सभी उम्मीदवार नेशनल असेंबली की सीटें जीतने में कामयाब रहे. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एनए-130 सीट पर 1 लाख 72 हजार से ज्यादा वोट हासिल कर जीत दर्ज की, जबकि PTI उम्मीदवार डॉ. यास्मीन राशिद को 1 लाख 13 हजार से अधिक वोट मिले.

कौन कहां से दर्ज की जीत?

बता दें कि नवाज शरीफ के छोटे भाई और पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एनए-123 सीट पर 63 हजार वोट हासिल कर जीत दर्ज की. इस सीट पर PTI के अफजल फाट को 48 हजार से अधिक वोट मिले. वहीं, नवाज की बेटी मरियम नवाज ने NA-119 सीट से 83 हजार से अधिक वोट हासिल कर जीत का परचम लहराया. इस सीट पर पीटीआई के फारूक शहजाद को 68 हजार से ज्यादा वोट मिले.

मनसेहरा में नवाज को मिली हार

इसके अलावा नवाज शरीफ के भतीजे और शहबाज के बेटे हमजा शहबाज ने एनए-118 सीट से 1 लाख 5000 से अधिक वोट हासिल करके जीत दर्ज की, जहां पीटीआई उम्मीदवार आलिया हमजा ने 100,000 से अधिक वोट हासिल किए. हालांकि, नवाज को एनए-15 मनसेहरा में निर्दलीय उम्मीदवार शहजादा गस्तसाप के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. गस्तसाप को 74,713 वोट मिले, जबकि नवाज 63,054 वोट.

ये भी पढ़ें

सरकार बनाने के लिए चाहिए 133 सीट

बता दें कि पाकिस्तान में फिलहाल वोटों की काउंटिंग जारी है. किसी भी पार्टी को फिलहाल स्पस्ट बहुमत नहीं मिली है. इस बीच पीटीआई और पीएमएन-एल दोनों ही पार्टियों ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. दरअसल, देश में नई सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को नेशनल असेंबली में 265 में से 133 सीट जीतनी होगी. एक उम्मीदवार की मौत के बाद एक सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था. कुल मिलाकर बहुमत हासिल करने के लिए 336 में से 169 सीट की आवश्यकता है, जिसमें महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए सुरक्षित सीट भी शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क| पुराने प्रेशर कुकर को लगातार यूज करने के ये नुकसान नहीं जानते होंगे आप? एक्सपर्ट…| CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क