Pakistan shocked by the death of several terrorists one after the other | भारत का डर,… – भारत संपर्क


पाकिस्तान में अब तक कई आतंकियों की मौत हो चुकी है
देश के रक्षा मंत्री के तेवरों ने पाकिस्तान की नींद हराम कर दी है. पहले ब्रिटिश अखबार में छपी रिपोर्ट और उसके बाद रक्षा मंत्री का घर में घुसकर मारने वाले से इस बयान से पाकिस्तान सन्न है. पाकिस्तान के हुक्मरानों के अलावा वहां के न्यूज चैनलों और अवाम की जुबान पर यही सवाल है कि क्या सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करने वाला भारत एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ कोई बड़ा एक्शन लेने वाला है.
आज हम बात करेंगे राजनाथ सिंह की, जिनका एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है. उनसे जब पूछा गया कि द गार्डियन में जो लिखा गया है इंडिया की एजेंसी के बारे में कि वो पाकिस्तानियों की किलिंग कर रही है पाकिस्तान के अंदर? तो उन्होंने कहा कि अगर कोई दहशतगर्द हमारे भारत में आएगा दहशतगर्दी करेगा, पाकिस्तान में भाग जाएगा तो हम तो घुसकर मारेंगे. अब पाकिस्तान में जो लोग मर रहे उनका ताल्लुक लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से है. ये वो लोग हैं जो भारत के अंदर किसी न किसी दहशतगर्दी में शामिल रहे हैं. दहशतगर्दी करने के बाद ये पाकिस्तान भाग आए. अब इंडिया की RAW को इजराइल की मोसाद के साथ जोड़ा जा रहा है.
अखबार की रिपोर्ट ने पाकिस्तान की बढ़ाई टेंशन
पाकिस्तान में भारत के अटैक का डर इतना ज्यादा इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि ब्रिटिश अखबार द गार्डियन ने 3 दिन पहले ही अपनी रिपोर्ट में कहा था कि भारत अपने दुश्मनों के खिलाफ सरहद पार जाकर कार्रवाई कर रहा है. अपने दुश्मनों को चुन-चुनकर मार रहा है. हालांकि, भारत ने द गार्डियन की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है लेकिन पाकिस्तानी इससे सहमे हुए हैं.
ब्रिटिश अखबार के दावे के मुताबिक साल 2020 से अब तक रॉ ने पाकिस्तान के अंदर 20 आतंकियों की टारगेट किलिंग कराई है. मारे गए ये सभी आतंकी भारत में हुए बड़े हमलों में शामिल थे. रॉ का ये ऑपरेशन बिल्कुल मोसाद और केजीबी की तर्ज पर चलाया जा रहा है. हालांकि गार्जियन अखबार के इस दावे पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने सभी आरोपों का खंडन करते हुए इसे दुर्भावनापूर्ण बताया है.
पाकिस्तान को रिपोर्ट पर भरोसा
भारत इस बात से इनकार कर रहा है, लेकिन पाकिस्तानियों को द गार्डियन के दावे पर पूरा यकीन है. पाकिस्तानी एक्सपर्ट खुलेआम स्वीकार कर रहे हैं कि भारत ने पाकिस्तान में घुसकर टारगेट किलिंग करवाई है. पाकिस्तानी एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि पाकिस्तान में भारत ने दहशतगर्दों को मारा है. अब एक नजर उन पर भी डाल लेते हैं जो भारत के मोस्ट वॉन्टेड थे और पिछले साल पाकिस्तान में ढेर कर दिए गए.
पाकिस्तान में भारत के मोस्ट वॉन्टेड ढेर
1- मौलाना रहीम उल्लाह तारिक
(मसूद अजहर का करीबी)
कराची में मारा गया
2- अकरम गाजी
लश्कर का पूर्व कमांडर
खैबर पख्तूनख्वा में मारा गया
3- ख्वाजा शाहिद (मियां मुजाहिद)
पीओके में मारा गया
4- आतंकी शाहिद लतीफ
गुजरांवाला में ढेर हुआ
5- रियाज अहमद
पीओके में मारा गया
6- मौलाना जियाउर रहमान
लाहौर में मारा गया
7- परमजीत सिंह पंजवार
लाहौर में हत्या हुई
8- बशीर अहमद पीर
रावलपिंडी में ढेर
ये वो आतंकी हैं जो पिछले साल पाकिस्तान में ढेर किए गए. भारत ने इनकी हत्या में शामिल होने से इनकार किया है, लेकिन आम पाकिस्तानी ही कह रहे हैं कि अगर दहशतगर्द मारे जा रहे हैं तो उसमें बुराई क्या है. आम पाकिस्तानियों की नज़र में आतंकियों के खात्मे में कोई बुरी बात नहीं है.. लेकिन इससे भारत के दुश्मनों में डर जरूर बैठ गया है.
अब पाकिस्तान को इस कदर डर सता रहा है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को बयान जारी करना पड़ा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की धमकी को पाकिस्तान ने भड़काऊ बताया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा पाकिस्तान के नागरिकों को मनमाने ढंग से आतंकवादी करार देना और सजा देने का दावा करना साबित करता है कि वो दोषी हैं. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए ये जरूरी है कि वो भारत को उसकी गैरकानूनी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार ठहराए. पाकिस्तान उकसावे के किसी भी कदम के खिलाफ अपनी संप्रभुता की रक्षा करने में सक्षम है.
(टीवी9 ब्यूरो रिपोर्ट)