पाकिस्तान के वोटरों ने आतंकवाद को कहा ना, हार गया हाफिज सईद का बेटा | Hafiz Saeed’s… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान के वोटरों ने आतंकवाद को कहा ना, हार गया हाफिज सईद का बेटा | Hafiz Saeed’s… – भारत संपर्क
पाकिस्तान के वोटरों ने आतंकवाद को कहा-ना, हार गया हाफिज सईद का बेटा

आतंकी हाफिज सईद. (फाइल फोटो)

पाकिस्तान में आम चुनाव के नतीजे आने जारी हैं. पीटीआई के समर्थन वाले आजाद उम्मीदवारों और नवाज शरीफ की पीएमएल-एन में कांटे की टक्कर है. इस चुनाव में भारतीयों की दिलचस्पी आतंकी हाफिज सईद के कारण भी है. सईद की पार्टी पाकिस्तानी मरकजी मुस्लिम लीग ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये थे.

इन सीटों में एक पर हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद भी उम्मीदवार था. जानकारी के मुताबिक तल्हा सईद को इस चुनाव में करारी शिकस्त मिली है. सईद लाहौर की एनए-122 सीट से उम्मीदवार था मगर पाकिस्तान के वोटरों ने आतंक को ऐसा लगता है कि ना कह दिया है.

तल्हा नतीजों में छठे नंबर पर रहा. उसको महज 2,042 वोट मिले. तल्हा को हराने वाले नेता का नाम लतीफ खोसा है जो पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी माने जाते हैं. लतीफ खोसा ने लाहौर की इस सीट से 1 लाख से ज्यादा वोटों से चुनावी जीत हासिल की है.

ये भी पढ़ें

कौन है तल्हा सईद?

तल्हा सईद लश्कर-ए-तैयबा का नंबर दो माना जाता है. हाफिज सईद के बाद उसके पूरे आतंक का साम्राज्य तल्हा सईद ही के पास है. भारत सरकार ने तल्हा को यूएपीए के तहत आतंकी घोषित कर रख है. गृह मंत्रालय की मानें तो भारत में लश्कर-ए-तैयबा के हमलों के पीछे तल्हा सईद का हाथ रहा.

तल्हा का नाम लश्कर ए तैयबा के लिए भर्ती करने और फंड जुटाने में भी आ चुका है. साथ ही, वह भारत के खिलाफ हमले की साजिश रचने वाला माना जाता है. तल्हा पर कई बार हमले हुए मगर वह बच निकला.

पाकिस्तान के चुनाव में उसने लाहौर की उस सीट से पर्चा भरा जहां से पीटीआई के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के चुनाव लड़ने की चर्चा थी. हालांकि बाद में उनकी गिरफ्तारी और एक-एक कर तीन मामलों में हुई सजी की वजह से वे चुनाव नहीं लड़ सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE ने 7 शहरों में शुरू किए नए रीजनल ऑफिस, जानें अब काम होने पर आपको कहां जाना…| मुख्यमंत्री साय का जापान प्रवास: छत्तीसगढ़ के लिए तकनीक, व्यापार और संस्कृति के नए… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शेख हसीना की आवाज अब नहीं सुन पाएंगे बांग्लादेशी, यूनुस सरकार का नया फैसला – भारत संपर्क| 7KM लंबा, नीचे ओपन जिम से लेकर बास्केटबॉल कोर्ट तक… जबलपुर में MP का सबसे… – भारत संपर्क| हाथरस: अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व प्रधानाचार्य अरेस्ट, 34 आरोप… – भारत संपर्क