पाकिस्तान को मिलेगा 3.72 अरब रुपए का गिफ्ट, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आई बड़ी… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान को मिलेगा 3.72 अरब रुपए का गिफ्ट, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आई बड़ी… – भारत संपर्क

PCB को मिलेगा 3.72 अरब रुपए का गिफ्ट. (फोटो- PTI)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी, जो 1996 के बाद पाकिस्तान में पहला आईसीसी इवेंट होगा. इससे पहले पाकिस्तान ने 1996 में पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में संयुक्त रूप से मेजबान बनाया गया था. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जमकर तैयारी कर रहा है. उन्होंने इस टूर्नामेंट के लिए अरबों रुपए खर्च किए हैं, जिसका उन्हें जल्द ही इनाम मिलने वाला है.
PCB को मिलेगा 3.72 अरब रुपए का गिफ्ट
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कराची और लाहौर के स्टेडियम को नए सिरे से तैयार करने का फैसला किया था. इन स्टेडियम पर एक बड़ी खबर सामने आई है. इस महीने के आखिरी तक दोनों स्टेडियम का काम पूरा हो जाएगा और पांच फरवरी को ये स्टेडियम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिल जाएंगे. बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली ट्राई सीरीज के मुकाबले भी इन स्टेडियम में खेले जाएंगे, ताकी नए स्टेडियम को जांचा परखा जा सके.
पाकिस्तान ने खर्च किए अरबों रुपए
कराची के नेशनल स्टेडियम के महा प्रबंधक अरशद खान ने कहा कि रिनोवेशन का काम जनवरी के आखिर तक पूरा हो जाएगा और पांच फरवरी को इसे पीसीबी को सौंप दिया जाएगा. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की भी यही स्थिति है. पीसीबी ने इन दोनों स्टेडियम और रावलपिंडी स्टेडियम के रिनोवेशन पर 12 अरब पाकिस्तानी रुपए खर्च किए हैं, जो भारतीय रुपए में 3.72 अरब रुपए हैं. बता दें, कराची के नेशनल स्टेडियम में कई बदलाव किए गए हैं, इसमें एक पांच मंजिला इमारत तैयार होने के करीब है. यह इमारत अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. इसके ग्राउंड फ्लोर पर आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक और डोपिंग रोधी इकाइयां, फिजियोथैरेपी के कमरे और मैच अधिकारियों के कमरे हैं जबकि अत्याधुनिक सुविधाओं वाले दो ड्रेसिंग रूम दूसरी मंजिल पर हैं.
अरशद ने बताया कि कॉरपोरेट बॉक्स की संख्या भी बढ़ाई गई है और इनमें अब लगभग 1000 लोग बैठ सकते हैं. फैंस के लिए भी स्टेडियम में नई कुर्सियां लगाई गई हैं. सीटों की संख्या भी बढ़ा दी गई है और कुछ नए शौचालय भी तैयार किए गए हैं. अभ्यास के लिए बाहरी नेट पर दूधिया रोशनी की व्यवस्था भी की गई है. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में भी इसी तरह की सुविधाओं को जोड़ा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खूब हो रही थी पिटाई, फिर विराट कोहली ने दिया खास ज्ञान, अगली गेंद पर सुयश न… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री की पहल से जशपुर जिले में होगा आवागमन की सुविधा सुगम – भारत संपर्क न्यूज़ …| रतनपुर नगर पालिका परिसर में ठेकेदार की लापरवाही से शासकीय…- भारत संपर्क| अपनी ही छात्राओं को बुरी नीयत से बैड टच करने वाला शिक्षक…- भारत संपर्क| आछीमार के शासकीय स्कूल व आंगनबाड़ी को बिना शासकीय प्रक्रिया…- भारत संपर्क