भारत से पंगा लेना पाकिस्तान को पड़ेगा भारी, PCB को होगा तगड़ा नुकसान, ये टी… – भारत संपर्क

0
भारत से पंगा लेना पाकिस्तान को पड़ेगा भारी, PCB को होगा तगड़ा नुकसान, ये टी… – भारत संपर्क

भारत-पाकिस्तान तनाव से PCB को हो सकता है नुकसान. (Photo: PTI)
पाकिस्तान ने लगातार भारत के रिहायशी इलाकों पर हमले करके पंगा लेने की कोशिश. भारतीय सेना ने इसका मुहंतोड़ जवाब भी दिया. कुछ दिनों के संघर्ष के बाद 9 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर हो गया. लेकिन पिछले दिनोंक हुए घटनाओं का असर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर पड़ सकता है. पीसीबी को तगड़ा नुकसान हो सकता है. दरअसल, बांग्लादेश की टीम अपना पाकिस्तान दौरा रद्द करने के मूड में है. अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए वो इस फैसले पर विचार कर रही है. अगर ऐसा होता है कि बांग्लादेश के इस दौरे होने वाली सारी कमाई हाथ से चली जाएगी. बता दें खराब आर्थिक स्थिति से जूझ रहे पाकिस्तान के लिए क्रिकेट कमाई एक बड़ा जरिया है.
बांग्लादेश ने क्या कहा?
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 10 मई को घोषणा किया कि दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम यूएई का दौरा करेगी. लेकिन पाकिस्तान दौरे पर होने वाले पांच मैचों की टी20 सीरीज को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. बीसीबी ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव को देखते हुए आईपीएल और पीएसएल दोनों स्थगित हो चुके हैं. इसलिए बोर्ड भी 25 मई से शुरू होने वाले अपनी टीम के दौरे को पोस्टपोन करने के बारे में सोच रहा है.

बीसीबी के डाइरेक्टर्स ने 10 मई को शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक मीटिंग बुलाई थी. इस दौरान बीसीबी ने एक बयान में कहा, “इंटरनेशनल मुकाबलों और अपनी तैयारी के लिए बांग्लादेश की टीम निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मेजबान देश दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए यूएई का दौरा करेगी. ये सीरीज अगले सप्ताह शुरू होने वाली है. लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान दौरे को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ सक्रिय और लगातार बातचीत कर रहा है.”
बोर्ड को खिलाड़ियों की चिंता
खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर बोर्ड ने कहा, “BCB यह दोहराना चाहता है कि उसके खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा बोर्ड की सर्वोच्च प्राथमिकता है. दौरे से संबंधित सभी फैसले पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति पर सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद लिए जाएंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे टीम और बांग्लादेश क्रिकेट के हित में हो.” बता दें बांग्लादेश की टीम को 17 और 19 मई को यूएई के खिलाफ टी20 मैच खेलना है. उसके बाद वो 25 मई से 3 जून तक पाकिस्तान के खिलाफ 5 टी20 खेलने वाली थी. लेकिन अब बोर्ड इसे रद्द कर सकता है. ऐसी स्थिति में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस सीरीज से होने वाली कमाई नहीं कर पाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार-2025 : समाधान शिविर में मत्स्य कृषकों के आवेदनों का हुआ निराकरण, मिला मछली जाल – भारत संपर्क न्यूज़ …| *big Breaking jashpur:- मनीहार साय लकड़ा को कलेक्टर ने किया नोटिस जारी, तीन…- भारत संपर्क| श्रीकृष्ण जन्म भूमि मथुरा जाएं तो मंदिरों के अलावा जरूर एक्सप्लोर करें ये 5…| आखिर कौन होते हैं DGMO? भारत-पाक तनाव के बीच क्यों हैं चर्चा में| भारत से पंगा लेना पाकिस्तान को पड़ेगा भारी, PCB को होगा तगड़ा नुकसान, ये टी… – भारत संपर्क