चीन जाएंगे पाकिस्तान के PM शहबाज, SCO समिट में होंगे शामिल, जानें क्या है एजेंडा – भारत संपर्क

0
चीन जाएंगे पाकिस्तान के PM शहबाज, SCO समिट में होंगे शामिल, जानें क्या है एजेंडा – भारत संपर्क
चीन जाएंगे पाकिस्तान के PM शहबाज, SCO समिट में होंगे शामिल, जानें क्या है एजेंडा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ शनिवार को चीन की छह दिवसीय यात्रा पर जाएंगे. इस दौरान वह तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. विदेश कार्यालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. शरीफ संबंधों को बढ़ावा देने के लिए चीनी नेतृत्व और व्यापारिक नेताओं के साथ द्विपक्षीय चर्चा भी करेंगे.

वह जापानी आक्रमण के विरुद्ध चीनी जन प्रतिरोध और विश्व फासीवाद विरोधी युद्ध की विजय की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बीजिंग में आयोजित सैन्य परेड में भी भाग लेंगे.

छह दिवसीय चीन यात्रा पर जाएंगे पीएम शहबाज

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ आज छह दिवसीय चीन यात्रा पर जाएंगे, जिसके दौरान वह तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. इस दौरान पीएम शरीफ संबंधों को बढ़ावा देने के लिए चीनी नेतृत्व और व्यापारिक नेताओं के साथ द्विपक्षीय चर्चा भी करेंगे. विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि चीन में, प्रधानमंत्री राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री ली कियांग के साथ बैठकें करेंगे, जिसमें पाकिस्तान-चीन द्विपक्षीय सहयोग के बहुआयामी आयामों पर चर्चा की जाएगी.

सैन्य परेड में भी होंगे शामिल

वह जापानी आक्रमण के खिलाफ चीनी जन प्रतिरोध युद्ध और विश्व फासीवाद-विरोधी युद्ध की विजय की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बीजिंग में आयोजित एक सैन्य परेड में भी शामिल होंगे. शरीफ द्विपक्षीय व्यापार, आर्थिक और निवेश संबंधों पर चर्चा करने के लिए चीनी व्यापारियों और कॉर्पोरेट अधिकारियों के साथ भी बातचीत करेंगे.

बी2बी निवेश सम्मेलन को संबोधित करेंगे पाकिस्तान-चीन

वह बीजिंग में एक पाकिस्तान-चीन बी2बी निवेश सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. बयान में कहा गया है कि यह यात्रा पाकिस्तान और चीन के बीच नेतृत्व-स्तरीय आदान-प्रदान का एक हिस्सा है और दोनों देशों द्वारा अपनी सर्व मौसम रणनीतिक सहयोग साझेदारी को और गहरा करने के लिए दिए गए महत्व को दर्शाता है. एफओ ने यह भी कहा कि इस यात्रा का मकसद संबंधित मूल हितों के मुद्दों पर समर्थन की पुष्टि करना, सीपीईसी के चरण-II को आगे बढ़ाना और महत्वपूर्ण क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर नियमित संचार बनाए रखना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Saumya Tandon: साड़ी और हील्स में बुलेट दौड़ाती दिखीं गोरी मेम, पति की बात का… – भारत संपर्क| PAK vs AFG: 20 गेंद में अफगानिस्तान ने 4 रन पर गंवाए 5 विकेट, 23 बॉल पर पाक… – भारत संपर्क| चीन जाएंगे पाकिस्तान के PM शहबाज, SCO समिट में होंगे शामिल, जानें क्या है एजेंडा – भारत संपर्क| चक्रधर समारोहः छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोकगायिका आरू साहू की सुरमयी प्रस्तुति से देर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| BSc के साथ-साथ करें MSc… IPU में इस ड्यूल डिग्री प्राेग्राम में काउसलिंग से…