‘पाकिस्तान जिंदाबाद’… RJD नेताओं ने लगाए नारे, Video वायरल हुआ तो बोले-…

0
‘पाकिस्तान जिंदाबाद’… RJD नेताओं ने लगाए नारे, Video वायरल हुआ तो बोले-…

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में धरना प्रदर्शन का दौर चल रहा है. सामान्य आदमी हो या फिर राजनीतिक दल सभी अपने-अपने तरीके से विरोध जता रहे हैं. हर रोज देश के किसी न किसी कोने से कैंडल मार्च या फिर नारेबाजी की खबरें आ रही हैं. इसी बीच में एक ऐसा भी वीडियो वायरल हो रहा है, जो अब लोगों के बीच में चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

इस वीडियो में राष्ट्रीय जनता दल के कुछ कार्यकर्ता पहलगाम आतंकी हमले का विरोध तो कर रहे हैं, लेकिन साथ ही साथ उन्होंने पाकिस्तान जिंदाबाद का भी नारा लगा दिया. अब यही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि Bharat Sampark डिजिटल इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने अब अपना निशाना भी साथ दिया है.

कैंडल मार्च में की नारेबाजी

दरअसल, इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के कार्यकर्ता कैंडल मार्च को निकाल रहे हैं और अपना विरोध जाता रहे हैं, लेकिन इसी वीडियो में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे सुनाई दे रहे हैं. अब इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही राष्ट्रीय जनता दल बैक फुट पर आ गई है. हालांकि पार्टी के नेता का कहना था कि हम लोग पाकिस्तान को लेकर के अपना विरोध जाता रहे थे, लेकिन कुछ लोगों ने गलती से यह नारेबाजी कर दी.

BJP ने RJD पर साधा निशाना

हालांकि उनका यह भी कहना था कि उनकी पार्टी आतंक के मुद्दे पर हमेशा देश के साथ खड़ी है. ये वीडियो राज्य के लखीसराय जिले का बताया जा रहा है. अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी हमलावर है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि इस तरह के बातों से अपने आप में शर्मिंदगी महसूस होती है.

इस देश के अंदर कोई पाकिस्तान जिंदाबाद की बात कहता है तो जितने भी वैसे नेता जो ऐसे लोगों को संरक्षण देते हैं, समाज उसका बहिष्कार करेगा और ऐसे लोगों को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाने चाहिए कि वोट लेने के लिए यह देश के खिलाफ और देश के दुश्मन के लिए जिंदाबाद का नारा लगा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

घर में रखीं ये चीजें करेंगी स्किन को डीप क्लीन, मेकअप रिमूवर की नहीं पड़ेगी…| *पूर्व संसदीय सचिव यू डी मिंज के फेसबुक पोस्ट के बाद भड़के भाजपा के पूर्व…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ सुनी ‘मन की बात’ की 121वीं… – भारत संपर्क न्यूज़ …| हानिया के लिए पूरे देश के खिलाफ जा सकता हूं… Pak एक्ट्रेस को पानी पिलाने को… – भारत संपर्क| 4 Star vs 5 Star AC: पैसों में अंतर, लेकिन क्या वाकई होती है बिजली की बचत? – भारत संपर्क