पाकिस्तानी गेंदबाज ने रचा इतिहास, 38 की उम्र में हाथ लगी ये बड़ी कामयाबी, स… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तानी गेंदबाज ने रचा इतिहास, 38 की उम्र में हाथ लगी ये बड़ी कामयाबी, स… – भारत संपर्क

नौमान अली बने प्लेयर ऑफ द मंथ (Photo: AFP)
आईसीसी ने अक्टूबर के प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड की घोषणा कर दी है. मेंस क्रिकेट में इस बार ये अवॉर्ड पाकिस्तान के नौमान अली को मिला है. प्लेयर ऑफ द मंथ बनते ही नोमान अली ने इतिहास रच दिया है. महिलाओं के वर्ग में प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड न्यूजीलैंड की अमेलिया केर को दिया गया.
दमदार प्रदर्शन का शानदार इनाम
नौमान अली और अमेलिया केर, दोनों ने ही अपने-अपने वर्ग में खुद की टीमों के लिए दमदार प्रदर्शन किया है, जिसके चलते उन्हें ये इनाम मिला है. नौमान अली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन कर पाकिस्तान को जीत दिलाई थी. जबकि ऑलराउंडर अमेलिया केर की भूमिका न्यूजीलैंड को आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप जिताने में रही है.
इन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ बने प्लेयर ऑफ द मंथ
ICC प्लेयर ऑफ द मंथ बनने के लिए नौमान अली की टक्कर कैगिसो रबाडा और मिचेल सैंटनर जैसे खिलाड़ियों से थी. वहीं अमेलिया को डियांड्रा डॉटिन से कड़ी टक्कर थी. लेकिन, आखिर में बाजी नौमान और अमेलिया की रही.
ये भी पढ़ें

नौमान अली ने रचा इतिहास
आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ बनकर पाकिस्तान के नौमान अली ने इतिहास भी रचा है. वो इस अवॉर्ड को जीतने वाले अब तक के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. नौमान अली को प्लेयर ऑफ द मंथ का इनाम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खेले 2 टेस्ट में उनके शानदार प्रदर्शन के चलते मिला है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में खेले पहले टेस्ट में 11 विकेट लिए थे. जबकि रावलपिंडी में दूसरे टेस्ट में उन्होंने 9 खिलाड़ियों को आउट किया था.
नौमान अली ने पाकिस्तान के लिए टेस्ट डेब्यू साल 2021 में किया था. तब से अब तक उन्होंने केवल 17 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 27.65 की औसत से 67 विकेट चटकाए हैं. 38 साल के बाएं हाथ के स्पिनर नौमान अली ने हालांकि व्हाइट बॉल क्रिकेट में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व नहीं किया है. टेस्ट क्रिकेट में भी उन्होंने अपने ज्यादातर मैच घरेलू जमीन पर खेले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फैक्ट्री में ऐसे बनती है शीशे की जार, VIDEO देख नहीं होगा यकीन| *जिले से 204 श्रद्धालुओं को प्रभु श्रीरामलला दर्शन अयोध्या धाम के लिए रवाना…- भारत संपर्क| Lasith Malinga Birthday: बस मैकेनिक के बेटे ने IPL में कमाए 50 करोड़, झटके … – भारत संपर्क| मां-बाप ने ही कर दिया ‘अनाथ’, नवजात को कपड़े में लेपटकर खेत में फेंका; आखिर… – भारत संपर्क| Bihar Bulletin: दक्षिणी राज्यों के CM के आने पर बवाल, NDA ने कहा- बिहारियों…