पाकिस्तानी भाई ने दूल्हे को पहनाई 35 फुट लंबी नोटों की माला, Video हुआ वायरल

0
पाकिस्तानी भाई ने दूल्हे को पहनाई 35 फुट लंबी नोटों की माला, Video हुआ वायरल
पाकिस्तानी भाई ने दूल्हे को पहनाई 35 फुट लंबी नोटों की माला, Video हुआ वायरल

35 फुट लंबी नोटों की माला पहने दूल्हाImage Credit source: YouTube/@MuhammadIlyas-l2n

हाल ही में उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दूल्हे की नोटों की माला ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया, जब कथित तौर पर एक मिनी ट्रक का ड्राइवर उसमें से कुछ नोट चुराकर भाग निकला. हालांकि, इस नाटकीय घटना में दूल्हे ने घोड़ी से उतरकर जिस तरह से ट्रक ड्राइवर का पीछा किया, वो देखने लायक था. अब पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से ऐसी ही नोटों की एक माला खूब सुर्खियां बटोर रही है. माला भी ऐसी वैसी नहीं है, पूरे 35 फुट लंबी है. पता चला है कि दूल्हे को उसके भाई ने नोटों की यह माला भेंट की थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के भक्कर जिले का है, जहां कोटला जाम शहर निवासी एक व्यक्ति ने शादी को और भी खास बनाने के लिए दूल्हा बने अपने भाई को 35 फुट लंबी नोटों की माला भेंट की. इसमें एक लाख पाकिस्तानी रुपयों के नोटों का इस्तेमाल किया गया था. यूट्यूब पर इसका वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें नोटों की माला पहने दूल्हे की मुस्कान देखने लायक है.

2000 नोटों से तैयार हुई पैसों की माला

बताया जा रहा है कि इस माला को बनाने में करीब 2,000 नोटों का इस्तेमाल किया गया. माला को 75 रुपये के 200 नोट और 50 रुपये के 1700 नोटों को सिलकर बनाया गया था. आईएएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर में ही पाकिस्तान के सियालकोट में एक भव्य शादी हुई थी, जिसमें न केवल विदेशी नोटों की बारिश की गई, बल्कि मेहमानों को मंहगे मोबाइल फोन भी बांटे गए थे. बताया गया था कि दूल्हे के घरवालों ने मेहमानों को महंगे गिफ्ट्स देकर शादी का जश्न मनाया था.

यहां देखें 35 फुट लंबी नोटों की माला का वीडियो

यूपी के मेरठ में क्या हुआ था?

जब ट्रक ड्राइवर दूल्हे की नोटों की माला उड़ाकर वहां से भागा, तो दूल्हे ने भी घोड़ी से उतरकर फौरन उसका पीछा करना शुरू कर दिया. फिर क्या था, दूल्हा स्पाइडरमैन की तरह ट्रक पर चढ़ा और फिर ड्राइवर को दबोच लिया. वायरल हो रहे वीडियो में दूल्हे को ट्रक पर चढ़ते और उसके ड्राइवर को पीटते दिखाया गया है, जिसने कथित तौर पर शादी के सामान से नकदी लूट ली थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET UG 2025 Admit Card: NTA ने बताया कब आएगा एडमिट कार्ड, जान लें ये जरूरी…| नाले में बहा देना अस्थियां… इंजीनियर ने बनाया वीडियो और कर लिया सुसाइड, इ… – भारत संपर्क| ‘शिक्षा की बात हर शनिवार’: बिहार में शिक्षा सुधार की दिशा में एक अनोखी पहल| सुशासन तिहार: संवाद से समाधान की सार्थक पहल – भारत संपर्क न्यूज़ …| पहली बॉल पर ही छक्का… 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने किया IPL में सबसे धमाके… – भारत संपर्क