गुस्से में बैट पटककर तोड़ा, Live मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी ने की शर्मनाक ह… – भारत संपर्क

बैट तोड़ने के बाद पवेलियन लौटते हैरिसImage Credit source: Screenshot
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का लंबा इतिहास रहा है, जहां उसके खिलाड़ी मैच के दौरान अपने बर्ताव से शर्मिंदगी का कारण बन जाते हैं. कभी दूसरी टीम के खिलाड़ी से लड़ाई तो कभी फैंस से बदसलूकी और कभी-कभार आपस में ही बहस करने के पाकिस्तानी खिलाड़ियों के कई किस्से रहे हैं. गुस्सा तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों की नाक पर सवार रहता है, भले ही गलती खुद की हो. ऐसी ही बदमिजाजी अब पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद हैरिस ने दिखाई, जिनके बल्ले से रन नहीं निकले तो उन्होंने गुस्से में उसी बैट को बीच मैदान में पटककर तोड़ दिया.
एशिया कप 2025 से पहले UAE में ही टी20 सीरीज में हैरिस को पाकिस्तानी टीम में खेलने का मौका मिला. पिछले काफी वक्त से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैरिस पर पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट ने भरोसा कायम रखा और ट्राई-सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों में मौका दिया. मगर दोनों ही मुकाबलों में वो बुरी तरह फेल रहे. अफगानिस्तान के खिलाफ जहां उनके बल्ले से 13 गेंदों में सिर्फ 15 रन निकले, वहीं UAE जैसी कमजोर टीम के सामने तो वो 2 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए.
आउट होते ही हैरिस ने तोड़ा बैट
शारजाह में शनिवार 30 अगस्त को हुए मुकाबले में UAE के तेज गेंदबाज जुनैद सिद्दीकी ने हैरिस को चुटकियों में आउट कर पवेलियन लौटा दिया. हैरिस ने थर्डमैन की ओर शॉट खेला था और उम्मीद कर रहे थे कि 6 रन चले जाएंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं और बाउंड्री पर फील्डर ने आसान कैच लपक लिया. बस फिर क्या था, हैरिस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और इस खिलाड़ी ने ये गुस्सा अपने उस बल्ले पर उतारा, जिसके दम पर ही वो इंटरनेशनल क्रिकेट तक पहुंचे.
📸:💚🇵🇰
Good news:Mohammad Haris bat broke. Bad news : ball still alive 😆#PAKvUAE pic.twitter.com/4cmSNLvtuu
— 𝐅𝐚𝐧❥𝐁𝐚𝐛𝐚𝐫 𝐀𝐳𝐚𝐦 𝐁𝐥𝐢𝐬𝐬🏏 (@Bobi_1A) August 30, 2025
24 साल के पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बीच मैदान पर गुस्से में अपने बल्ले को जोर से पटका, जिसके चलते बैट और उसका हैंडल अलग हो गया. पाकिस्तानी बल्लेबाज की इस हरकत का वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और उन्हें जमकर भला-बुरा कहा जा रहा है. असल में पिछली लगातार 8 पारियों से हैरिस बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं और 42 गेंदों में सिर्फ 37 रन ही बना सके हैं.
But Babar should improve his T20 game inti? P.MohammadHaris #PAKvUAE #PakistanCricket pic.twitter.com/yVg1kl82Dq
— Saba Nureen (@sabanureen_) August 30, 2025
अब ICC से मिलेगी कड़ी सजा?
हैरिस ने इस हरकत से अपना मजाक तो उड़वाया ही है, साथ ही अपने लिए मुश्किलें भी पैदा कर दी हैं. असल में क्रिकेट के कानूनों में ये साफ है कि कोई भी खिलाड़ी किसी भी इक्विपमेंट यानि खेल के सामानों का अपमान नहीं कर सकता या उन्हें जबरन नुकसान नहीं पहुंचा सकता. जिस तरह टेनिस में रैकेट तोड़ने पर खिलाड़ियों को सजा मिलती है, उसी तरह क्रिकेट में भी बैट, बॉल या हेल्मेट जैसे उपकरणों को पटकने या तोड़ने पर ICC की ओर से सजा मिलती है. हैरिस के खिलाफ भी एक्शन हो सकता है और उन्हें जुर्माना भरना पड़ सकता है.