पाकिस्तानी खिलाड़ी की गिरी हुई हरकत, PSL मैच के दौरान फैंस को किया गंदा इशा… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तानी खिलाड़ी की गिरी हुई हरकत, PSL मैच के दौरान फैंस को किया गंदा इशा… – भारत संपर्क

इमाद वसीम की हरकत पर विवादImage Credit source: PCB
पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को विवादों से बेहद लगाव है, इसलिए अक्सर कोई न कोई खिलाड़ी कुछ ऐसी हरकत करता है या बयान देता है, जिससे बवाल मच जाता है. बात चाहे इंटरनेशनल क्रिकेट की हो या घरेलू क्रिकेट की, चाहे मैच फिक्सिंग का मामला हो या फिर लड़ाई-झगड़े करने का सवाल हो, पाकिस्तान के क्रिकेटर्स हमेशा ऐसे विवादों में फंसे ही हैं. अब पाकिस्तान सुपर लीग में एक मैच के दौरान पाकिस्तानी ऑलराउंडर इमाद वसीम की एक हरकत ने सबको हैरान कर दिया.
पाकिस्तान में इन दिनों पीएसएल का 10वां सीजन खेला जा रहा है और इसके एक मैच के दौरान पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर इमाद वसीम ने दर्शकों की ओर गंदा इशारा किया, जिसने हर किसी को चौंका दिया. इमाद वसीम पाकिस्तानी लीग में इस्लामाबाद युनाइटेड की ओर से खेलते हैं और इस सीजन में अभी तक गेंदबाजी में तो दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. मगर अपने प्रदर्शन से दिल जीतने वाले इमाद ने एक हरकत से दिल तोड़ दिया.

फैंस ने की नारेबाजी तो आया गुस्सा
बात ऐसी है कि इमाद वसीम का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो इस्लामाबाद के पिछले मैच का है, जिसमें टीम का सामना लाहौर कलंदर्स से हो रहा था. इस मैच में इमाद की टीम ने पहले गेंदबाजी की थी और इस गेंदबाज ने खुद 2 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई थी. मगर इस दौरान जब वो बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे, तो दर्शक कुछ नारेबाजी कर रहे थे.

Imad to din ba din girta ja raha hai#HBLPSLX #PSLX #BabarAzam𓃵pic.twitter.com/CYYYfa7XPo
— Urooj Jawed🇵🇰 (@uroojjawed12) May 2, 2025

फिर इमाद ने किया ये गंदा इशारा
क्या नारे लगाए जा रहे थे, ये तो साफ नहीं हो पाया लेकिन शायद इसने इमाद को गुस्सा दिला दिया. पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अपना होश खो दिया और सीधे दर्शकों की ओर देखते हुए पैर चलाते हुए लात मारने का इशारा कर दिया. उनकी इस गंदी हरकत का वीडियो वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर इमाद वसीम की जमकर थू-थू होने लगी है. इमाद वसीम इससे पहले अपने बयानों के कारण विवादों में बने रहे हैं. मगर इस तरह की हरकत के कारण वो पहली बार फंसे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Big Breaking jashpur:-शादी की पहली रात सो रही छोटी बहन के साथ, नवविवाहिता…- भारत संपर्क| जब दुनिया ने उड़ाया अजय देवगन का मजाक, तब अमिताभ ने की थी बड़ी भविष्यवाणी, आगे… – भारत संपर्क| 20 साल पहले शादी, अब पत्नी को चढ़ा प्रेम रोग; पति ने टोका तो बोली- ड्रम में… – भारत संपर्क| कॉलेज से लौट रही लड़की को अगवा किया, बंधक बनाकर किया रेप; मचा हड़कंप| Summer Fashion: गर्मी में ऑफिस के लिए चुनें इन 6 फैब्रिक की साड़ी मिलेगा…