पाकिस्तान के हाल कंगाल, 6 महीने से प्लेयर्स को नहीं मिली सैलरी, बकाया है 8 … – भारत संपर्क
पाकिस्तान के हॉकी खिलाड़ियों को नहीं मिली सैलरी (फाइल फोटो)
क्रिकेट की तरह ही पाकिस्तानी हॉकी का भी बुरा हाल है, हालात ये है कि खिलाड़ी और अधिकारी आपस में भिड़ रहे हैं. पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने पैसे की तंगी के कारण अपने कर्मचारियों को पिछले छह महीने से वेतन भुगतान नहीं किया है. लाहौर स्थित मुख्यालय और कराची स्थित कार्यालय में पीएचएफ के लगभग 80 कर्मचारी पिछले छह महीनों से अपना वेतन का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें पिछले छह महीने से कोई चिकित्सा लाभ भी नहीं मिल रहा है.
बता दें कि कर्मचारियों के साथ-साथ राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों को भी पिछले चार-पांच महीनों से अनुबंध के मुताबिक वेतन या भत्ते का भुगतान नहीं किया गया है, ओमान में हाल ही में ओलंपिक क्वालीफायर के दौरान भी खिलाड़ियों को भत्ता नहीं मिला था.
पाकिस्तान के कप्तान इमाद शकील बट और कुछ अन्य खिलाड़ी भी क्वालीफायर के दौरान अपने दैनिक बकाया का भुगतान न करने के मुद्दे पर टीम प्रबंधन से भिड़ गए थे. सूत्र ने कहा कि एक समय तो बट ने यह भी धमकी दी थी कि जब तक दैनिक भत्ते नहीं दिये जाते तब तक वे आगे मैच नहीं खेलेंगे.
ये भी पढ़ें
क्रिकेटर्स को भी नहीं मिला था पैसा
वर्तमान में पीएचएफ पर अपने कर्मचारियों, खिलाड़ियों, कोचों और अन्य ग्राहकों का लगभग आठ करोड़ रुपये का बकाया है. बता दें कि ना सिर्फ हॉकी बल्कि कुछ वक्त तक क्रिकेट में भी पाकिस्तान का यही हाल था. एशिया कप और वर्ल्ड कप के दौरान ये खबरें आई थी कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्लेयर्स को चार महीने की सैलरी नहीं मिली थी, हालांकि जब पीसीबी में बदलाव हुआ तब जाकर क्रिकेटर्स को सैलरी मिल पाई.
(इनपुट: PTI)