पाकिस्तान के चरमपंथी प्रचारकों को ब्रिटेन में नहीं मिलेगी एंट्री, PM सुनक ने बनाया… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान के चरमपंथी प्रचारकों को ब्रिटेन में नहीं मिलेगी एंट्री, PM सुनक ने बनाया… – भारत संपर्क
पाकिस्तान के चरमपंथी प्रचारकों को ब्रिटेन में नहीं मिलेगी एंट्री, PM सुनक ने बनाया प्लान

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक. (फाइल फोटो)

ब्रिटेन की सरकार द्वारा तैयार की जा रही नई योजनाओं के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और इंडोनेशिया जैसे देशों के चरमपंथी इस्लामी विचारों वाले प्रचारकों को ब्रिटेन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश सरकार चरमपंथी गतिविधियों में चौंकाने वाली वृद्धि से चिंतित है और अधिकारियों को विदेशों के सबसे खतरनाक चरमपंथी प्रचारकों की पहचान करने की जिम्मेदारी दी जा रही है ताकि उन्हें वीजा चेतावनी सूची में जोड़ा जा सके.

इसके मुताबिक, नई योजनाओं के तहत सूची में शामिल लोगों को अपने आप ही ब्रिटेन में प्रवेश से रोक दिया जाएगा. यह जानकारी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के लंदन में पिछले दिनों एक भाषण देने के कुछ दिनों बाद सामने आई है, जिसमें उन्होंने चेतावनी दी थी कि देश के लोकतांत्रिक और बहु-आस्था मूल्यों को चरमपंथियों से खतरा है. प्रधानमंत्री सुनक ने शुक्रवार को अपने भाषण में कहा था कि हम इस देश में उन लोगों को प्रवेश करने से रोकने के लिए भी कार्रवाई करेंगे जिनका उद्देश्य इसके मूल्यों को कमजोर करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गाजियाबाद: कौन है हिस्ट्रीशीटर विनित, जिसने एयरपोर्ट पर ड्यूटी कर रहे सिपाह… – भारत संपर्क| पासपोर्ट आपके द्वार… पटना NIFT का मोबाइल वैन कैम्प का विशेष आयोजन कल से| JKSSB ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा की रद्द, पेपर लीक के आरोपों के बाद बोर्ड का…| Bads of Bollywood: चक दे फट्टे!… शाहरुख खान के बेटे ने शुरू किया करियर तो सनी… – भारत संपर्क| इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल – भारत संपर्क