पाकिस्तान का खोखला वादा, नीरज चोपड़ा के दोस्त अरशद नदीम को अपने ही देश में … – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान का खोखला वादा, नीरज चोपड़ा के दोस्त अरशद नदीम को अपने ही देश में … – भारत संपर्क

अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा को पछाड़कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था. (Photo-PTI)
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को पीछे छोड़कर पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता था. इसके साथ ही वो पाकिस्तान के लिए व्यक्तिगत ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले एथलीट बने थे. इस मुकाबले में नीरज चोपड़ा को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था. अब इस खिलाड़ी को अपने ही देश में बड़ा धोखा मिला है. गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा के दोस्त अरशद से बड़े-बड़े वादे किए गए थे, लेकिन ये वादा अभी तक खोखला ही साबित हुआ है. अरशद करीब एक साल से इन वादों के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं. इसका खुलासा उन्होंने ने लंदन में किया है.
ये वादा नहीं हुआ पूरा
पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर अरशद नदीम ने इतिहास रच दिया था. इसके बाद पाकिस्तान में उन पर इनामों की बौछार हो गई थी. इसमें से कुछ इनाम तो उन्हें मिल गए, लेकिन जमीन देने का जो वादा उनसे किया गया था, वो आज तक पूरा नहीं हुआ.लंदन में मीडिया से बात करते हुए पाकिस्तान के इस स्टार खिलाड़ी ने कहा कि गोल्ड मेडल जीतने के बाद उन्हें जमीन देने का वादा किया गया था, लेकिन वो कभी पूरा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि पेरिस ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने के बाद मुझ पर इनामों की बौछार कर दी गई थी. इनमें से लगभग सभी वादे पूरे हो गए, लेकिन जमीन देने का वादा आज तक पूरा नहीं हुआ है.

पाकिस्तानी सरकार ने दिए थे नकद इनाम
अरशद नदीम ने बताया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री, पंजाब सरकार, सिंध सरकार और खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री की ओर से मुझे 30 करोड़ रुपये से ज्यादा नकद इनाम मिले थे. इसके अलावा एक निजी कंपनी ने लाइफ टाइम के लिए पेट्रोल और एक अपार्टमेंट मुझे गिफ्ट के तौर पर दिया था. पाकिस्तान के स्टार जैवलिन थ्रोअर ने कहा कि अब वो अपने प्रैक्टिस पर ध्यान दे रहे हैं, क्योंकि आगे लक्ष्य बहुत बड़ा है.
नीरज चोपड़ा को पछाड़कर जीता था गोल्ड मेडल
पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को पछाड़कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था. अरशद नदीम ने 92.97 मीटर की थ्रो फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. नीरज को 89.45 मीटर की थ्रो के साथ दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था. पाकिस्तान के लिए ये एक ऐतिहासिक पल था, क्योंकि ये ओलंपिक में उनका व्यक्तिगत गोल्ड मेडल था. इससे पहले पाकिस्तान ने सिर्फ हॉकी में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

National Nutrition Week 2025: फिश ही नहीं, इन वेजिटेरियन फूड्स में भी पाया जाता…| अक्षय-अजय की बनीं पत्नी! एक्टिंग छोड़ पाल रहीं बच्चे, 38 साल की ये एक्ट्रेस अब… – भारत संपर्क| पंडाल निर्माण को लेकर नई गाइडलाइन लागू, सार्वजनिक मार्ग और…- भारत संपर्क| 84 रन छक्के-चौके से मारे, सिर्फ इतनी गेंदों में जमाया शतक, ऐसा करने वाले ती… – भारत संपर्क| रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ‘म्यूल अकाउंट’ गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 69 लाख… – भारत संपर्क न्यूज़ …