पूरी हो गई पाकिस्तान की मुराद, क्या अब पटरी पर लौट पाएगी…- भारत संपर्क

0
पूरी हो गई पाकिस्तान की मुराद, क्या अब पटरी पर लौट पाएगी…- भारत संपर्क
पूरी हो गई पाकिस्तान की मुराद, क्या अब पटरी पर लौट पाएगी पड़ोसी मुल्क की इकोनॉमी, IMF का बड़ा ऐलान

Pakistan का झंडा

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने पाकिस्तान को राहत पैकेज के तहत 1.1 अरब अमेरिकी डॉलर की तत्काल मदद को मंजूरी दे दी है. आईएमएफ ने कहा कि देश को अपनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है. यह निर्णय आईएमएफ के कार्यकारी बोर्ड ने लिया है. उसने आईएमएफ की अतिरिक्त व्यवस्था (एसबीए) द्वारा चलाए जा रहे पाकिस्तान के आर्थिक सुधार कार्यक्रम की दूसरी और अंतिम समीक्षा पूरी करने के बाद यह फैसला लिया है. इसके साथ, एसबीए के तहत देय राशि करीब तीन अरब अमेरिकी डॉलर हो गई है. सभी बोर्ड सदस्यों ने अंतिम किस्त जारी करने का समर्थन किया.

इस फैसले का क्या होगा फायदा

आईएमएफ की डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर एंटोनेट सयेह ने कहा कि आगे आने वाली चुनौतियों को देखते हुए पाकिस्तान को इस कठिन परिश्रम से प्राप्त स्थिरता का लाभ उठाना चाहिए. वर्तमान व्यवस्था से आगे बढ़कर मजबूत, समावेशी तथा टिकाऊ वृद्धि के लिए ठोस आर्थिक नीतियों और संरचनात्मक सुधारों के साथ आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि निरन्तर समर्थन का मिलना भी महत्वपूर्ण होगा.

आईएमएफ के एक अधिकारी ने कहा कि मजबूत, समावेशी वृद्धि हासिल करने और रोजगार पैदा करने के लिए संरचनात्मक सुधारों में तेजी लाने और पर्याप्त रूप से फंड को बेनजीर आय सहायता कार्यक्रम के माध्यम से सबसे वंचित लोगों तक पहुंचाने की आवश्यकता है. आईएमएफ अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान को इस सप्ताह यह कर्ज दे दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें

पीएम शरीफ के इस मीटिंग के बाद आया फैसला

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सऊदी अरब के रियाद में आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा से मुलाकात के एक दिन बाद ऋण को मंजूरी दी गई है. प्रधानमंत्री के रूप में दोबारा निर्वाचित होने के बाद आईएमएफ प्रमुख के साथ अपनी पहली बैठक में शरीफ ने एक और आईएमएफ कार्यक्रम की पाकिस्तान की मांग पर भी चर्चा की थी, क्योंकि देश को अपनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए अभी भी वैश्विक कर्ज देने वाले संस्थान की मदद की जरूरत है.

बन जाएगा नया रिकॉर्ड

आईएमएफ की टीम मई में पाकिस्तान की यात्रा कर सकती है. इस दौरान वह जलवायु वित्तपोषण के माध्यम से वृद्धि की संभावना के साथ छह से आठ अरब अमेरिकी डॉलर के बीच की नई दीर्घकालिक एक्सटेंडेड फंड फैसिलिटी (ईएफएफ) पर वार्ता शुरू करेंगे. हालांकि, सटीक आकार और समय सीमा मई 2024 में अगले कार्यक्रम की प्रमुख रूपरेखा पर आम सहमति बनने के बाद ही निर्धारित की जाएगी. अगर यह सुरक्षित हो जाता है, तो नया रिकॉर्ड बन जाएगा. यह पाकिस्तान का 24वां आईएमएफ बेलआउट होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  चोरों ने शिक्षक के घर को बनाया निशाना, नकदी-जेवर समेत एक लाख के सामान पर हाथ किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *जशपुर की बेटी सरस्वती सोरेन ने छुआ सुरों का आकाश, मुख्यमंत्री विष्णुदेव…- भारत संपर्क| Bihar DElEd Exam 2025: बिहार डीएलएड का एडमिट कार्ड जारी, 23 अगस्त से शुरू होगी…| SSMB29: महेश बाबू-प्रियंका चोपड़ा की 1000 करोड़ी फिल्म से जुड़ा हॉलीवुड कनेक्शन!… – भारत संपर्क| LDA ने घर तो बनाया, लेकिन बाहर 3 कब्र… दहशत में परिवार अब रेंट पर रह रहा,… – भारत संपर्क