38 साल से इजराइल की जेल में बंद फिलिस्तीनी कैदी की मौत, कैंसर के बावजूद नहीं दिया… – भारत संपर्क

0
38 साल से इजराइल की जेल में बंद फिलिस्तीनी कैदी की मौत, कैंसर के बावजूद नहीं दिया… – भारत संपर्क
38 साल से इजराइल की जेल में बंद फिलिस्तीनी कैदी की मौत, कैंसर के बावजूद नहीं दिया इलाज

इजराइल की जेल में एक और फिलिस्तीनी कैदी की मौत हो गई है. /AFP

इजराइल की जेल में एक और फिलिस्तीनी कैदी की मौत हो गई है. 62 साल के वालिद दक्का जोकि इजराइली जेल में 38 सालों से बंद थे, उनकी मौत तेल अवीव के पास शमीर मेडिकल सेंटर में संदिग्ध परिस्थितियों हो गई है. इजराइली आथॉरिटी के मुताबिक उनकी मौत कैंसर के कारण हुई है, दिसंबर 2022 में उन्हें कैंसर का पता लगा था और उन्हें पहले से ल्यूकेमिया भी था.

दक्का पर एक इजरायली सैनिक की हत्या करने वाले समूह से जुड़े होने का आरोप था. दक्का को 1984 में एक इजराइली सैनिक के अपहरण और हत्या के लिए दोषी ठहराया गया था, जिसके बाद से वह जेल में बंद थे.

ये भी पढ़ें

शुरू में दक्का को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी जिसको बाद में घटा कर 37 साल कर दिया गया था. लेकिन 2018 में सजा 2 साल और बढ़ा दी गई, उन्हें मार्च 2025 में रिहा किया जाना था. लेकिन उससे पहले ही उनकी मौत हो गई.

इजराइली जेलों में बंद फिलिस्तीनियों के एक संघ, फिलिस्तीनी प्रिजनर्स क्लब के ने कहा है कि दक्का की मेडिकल पैरोल की अपील को अस्वीकार कर दिया गया था. हालांकि फिलिस्तीनी पक्ष ने उनकी मौत पर इसके अलावा भी कई आरोप लगाए हैं.

फिलिस्तीन पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप

फिलिस्तीनी कैदियों की पैरवी करने वाले आयोग ने आरोप लगाया कि दक्का की मौत इजराइल की ‘स्लो किलिंग’ नीति का परिणाम है. आयोग के मुताबिक जेल प्रशासन द्वारा उनका उपचार नहीं किया गया और न ही उनको मेडिकल पैरोल दी गई. इजराइल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्विर जिनके पास इजराइल जेल सर्विस का जिम्मा है उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कहा, “इजराइल को एक आतंकवादी की मौत पर अफसोस नहीं है.” उन्होंने आगे कहा कि उसकी मौत आम मौत थी और किसी सजा का हिस्सा नहीं थी.

फिलिस्तीन में मौत के बाद प्रदर्शन

दक्का की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद फिलिस्तीनी शहरों में विरोध प्रदर्शन देखने मिले हैं. फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी ‘वफा’ ने दक्का को एक “स्वतंत्रता सेनानी” बताया है. वहीं हमास ने प्रतिक्रिया देते हुए उनकी मौत का जिम्मेदार इजराइल प्रशासन को ठहराया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बेटी पराई नहीं! 2 दिन पड़ा रहा पिता का शव, किसी ने देखा तक नहीं, शिल्पी ने … – भारत संपर्क| आधार सत्यापन से बड़े पैमाने पर फर्जी राशन कार्ड हुए रद्द, बिहार में डिजिटल…| रेयर अर्थ मेटल्स पर इस ‘आर्मी’ से डील करेगा भारत! चीन से…- भारत संपर्क| SSC CGL 2025 Exam: देश के 129 शहरों में होगी परीक्षा, 28 लाख से अधिक अभ्यर्थी…| *मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की आत्मीयता ने छुआ श्रमिक परिवार का दिल, बेटी…- भारत संपर्क