शासकीयकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिवों ने शुरू किया,…- भारत संपर्क

0



शासकीयकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिवों ने शुरू किया, चरणबद्ध आंदोलन, सरकार को जगाने नगाड़ा बजाएंगे, हनुमान चालीसा का करेंगे पाठ

कोरबा। शासकीयकरण की मांग को लेकर आंदोलन में बैठे पंचायत सचिवों की मांग पर राज्य सरकार की ओर से किसी तरह पहल नहीं होने से अब संघ ने आंदोलन को और उग्र करने का ऐलान कर दिया है। 2 अप्रैल से चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत कर दी गई है।
इस दौरान सरकार को जगाने नगाड़ा बजाएंगे, हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। क्रमिक भूख हड़ताल से लेकर रामायण गान गाकर प्रदर्शन किया जाएगा। चरणबद्ध आंदोलन के बाद भी मांगे पूरी नहीं हुई तो 21 अप्रैल से दिल्ली में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पंचायत सचिव बैठेंगे। इस संबंध में सचिवों ने बताया कि मोदी की गारंटी होने के बाद भी पंचायत सचिव की एकमात्र मांग को एक साल गुजर जाने के बाद भी पूरा नहीं किया जा रहा। पंचायत सचिव करीब माहभर से आंदोलन कर रहे हैं। इसके बावजूद उनकी मांगों को सरकार लगातार अनसूना कर रही है। ऐसे में शासन-प्रशासन को जगाने अब चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। इसके बावजूद भी मांगें पूरी नहीं हुई तो प्रदेश पंचायत संघ के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। पंचायत सचिव चरणबद्ध आंदोलन के तहत 6 अप्रैल तक जनपद स्तर पर हड़ताल करेंगे। 7 अप्रैल को जिला स्तर पर रैली निकाली जाएगी, सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देंगे। अप्रैल को जनपद स्तर पर नगाड़ा बजाकर विरोध जताएंगे। अप्रैल को जनपद स्तर पर रामायण गान करेंगे।अप्रैल को धरना स्थल पर महावीर जयंती मनाएंगे। अप्रैल को जनपद स्तर पर क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे। 12 अप्रैल को सरकार की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। 14 अप्रैल को धरना स्थल पर बाबा अंबेडकर की जयंती मनाएंगे। 15 से 19 अप्रैल तक जनपद स्तर पर क्रमिक भूख हड़ताल किया जाएगा। 20 अप्रैल को प्रदेश के सभी सचिव जंतर-मंतर कूच करेंगे। 21 अप्रैल से दिल्ली में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ जाएंगे।

Loading






Previous articleअप्रैल माह में शहर में त्योहारों की रहेगी धूम, धार्मिक अनुष्ठान होंगे आयोजित
Next articleगर्मी का दिख रहा ट्रेलर, पेयजल की गहराई समस्या

Arvind Rathore


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Yoga Free Course: फ्री में करें योग की पढ़ाई, नहीं लगेगा एक भी रुपया, टीचर बन…| *मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले के 8 स्कूलों के नवीन भवन…- भारत संपर्क| ट्रंप की जेलेंस्की से मुलाकात, अगर नहीं बनी बात तो क्या होगा? – भारत संपर्क| जुआ खेलते 9 आरोपी गिरफ्तार, ₹41,505 नकद और 11 मोबाइल जब्त — भारत संपर्क| जंगल में महिला की हत्या,गांव में सनसनी, संदेही युवक को…- भारत संपर्क