कनकी के सरपंच के खिलाफ पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने दिया…- भारत संपर्क

0

कनकी के सरपंच के खिलाफ पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने दिया आवेदन

कोरबा। जिले में विकासखंड करतला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कनकी के सरपंच के विरुद्ध पंचों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है। पंचों ने वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाए हैं। उनका कहना हैं की सरपंच ने ग्राम पंचायत में कभी ग्राम सभा नहीं करवाई। उन्होंने आगे कहा कि नियम तो कहता है कि पंचायती राज अधिनियम के तहत् सरपंच को पंचों की बैठक कर विकास कार्य के लिये प्रस्ताव बनाना चाहिए और पंचायत में ग्राम सभा बैठक करवाकर प्रस्ताव बनाना चाहिए, लेकिन वास्तव में सरपंच ऐसा नहीं कर रहा है। अपने मन से विकास कार्य के लिये राशि बैंकों से आहरण कर रहा है। जिसके अंतर्गत जिला खनिज न्यास की राशि 10 लाख 15वें वित्त का राशि 6 लाख मुलभूत की राशि 2 लाख सांसद विधायक का राशि 2 लाख व्यक्तिगत शौचालय एसबीएम का राशि 6 लाख आदि शामिल है। इस संबंध में पंचों ने कलेक्टर को आवेदन देकर अविश्वास प्रस्ताव की मांग की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CSK vs DC Live Score, IPL 2025: चेपॉक में चेन्नई की टीम दिल्ली को हराकर करे… – भारत संपर्क| गाजीपुर: झुग्गी में सो रह था परिवार, आधी रात को ट्रेलर ने रौंदा… तीन बच्च… – भारत संपर्क| बिहार: बालू तस्कर का पीछा करते-करते पलट गई पुलिस की जीप, 6 कांस्टेबल जख्मी| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय…- भारत संपर्क