भारी मिस्टेक हो गई! पंडित जी ने मंगाया चना पुलाव, रेस्टोरेंट ने सामने परोसा… – भारत संपर्क

0
भारी मिस्टेक हो गई! पंडित जी ने मंगाया चना पुलाव, रेस्टोरेंट ने सामने परोसा… – भारत संपर्क

पंडित जी ने मंगाया चना पुलाव और रेस्टोरेंट वाले दे दिया चिकन पुलाव
मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक अनोखा मामला सामने आया. यहां एक पण्डित जी ने अपने लिए मंगाया तो चना पुलाव लेकिन रेस्टोरेंट वालों ने उन्हें चिकन पुलाव दे दिया. प्लेट में पुलाव के साथ चिकन के पीस देखकर पंडित जी के होश फाख्ता हो गए. इसके बाद उन्होंने ओमती थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत पर पुलिस ने चिकन पुलाव के सैंपल को जप्त करते हुए फूड विभाग को अग्रिम कार्यवाही के लिए सैंपल भेज दिया है.
दरअसल शहर के चंद्रिका टॉवर इलाके में कैफे का संचालन करने वाले आकाश कांत दुबे ने अपने एक कर्मचारी को चना पुलाव लाने के लिए भेज दिया जब उनका कर्मचारी वापस लौटा तो हाथ में चिकन पुलाव की प्लेट थी. ग्राहक आकाश कांत दुबे को जब यह बात अटपटी लगी तो वो सीधे पुलिस थाने पहुंच गए. जबलपुर के ओमती थाने पहुंचकर पंडित जी यानी आकाश कांत दुबे ने पुलिस अधिकारियों को पूरा माजरा समझाया और चना पुलाव के बदले चिकन पुलाव देने वाले रेस्टोरेंट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
ब्राह्मण परिवार से आते हैं पीड़ित
ग्राहक आकाश कांत दुबे का कहना है कि शहर में चलने वाले जबलपुर रेस्टोरेंट ने उनके साथ धोखाधड़ी की है क्योंकि वो एक ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में उन्हें चिकन पुलाव देना कहीं ना कहीं उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की. ग्राहक आकाश कांत दुबे ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है. दुबे का कहना है कि यह घटना केवल उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे उन्होंने धार्मिक मान्यताओं का उल्लंघन माना है. उनका यह भी आरोप है कि शहर में ऐसे रेस्टोरेंट्स और भी हैं जो इस तरह की लापरवाही कर रहे हैं. ये एक गंभीर मुद्दा है और इस पर सख्त कदम उठाए जाने की आवश्यकता है. इधर जबलपुर के ओमती पुलिस ने चिकन पुलाव को जांच के लिए लैब भेज दिया है.
पुलाव के नमूने भेजे गए लैब
हालांकि, इस घटना ने शहर में धार्मिक भावनाओं से जुड़े मामलों में सावधानी बरतने की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर किया है. ग्राहक आकाश कांत दुबे ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनका मकसद किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं है लेकिन वह चाहते हैं कि इस तरह की गलती दोबारा न हो और अन्य लोगों की धार्मिक भावनाओं का भी ध्यान रखा जाए. इधर, ओमती थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि आकाश कांत दुबे की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने चिकन पुलाव के नमूनों को जांच के लिए लैब भेज दिया है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि क्या वास्तव में गलती से चना पुलाव की जगह चिकन पुलाव दिया गया था या नहीं. फूड विभाग की रिपोर्ट आने के बाद ही इसपर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गणपति बप्पा मोरया से गूंज उठा रायगढ़, ढोल-नगाडो के साथ हुआ भगवान गणेश प्रतिमा का… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP: सड़क हादसों पर रिपोर्टिंग कर रहा था पत्रकार, खुद हो गया हादसे का शिकार;… – भारत संपर्क| *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कांसाबेल के शासकीय कन्या स्कूल में…- भारत संपर्क| जुकाम होने पर बार-बार छींक आने से हो जाते हैं परेशान, ये नुस्खे दिलाएंगे तुरंत…| एनटीपीसी लारा में स्वछता ही सेवा अभियान का आगाज – भारत संपर्क न्यूज़ …