‘अमित शाह कलयुग के शिव…’ फिर से विवादों में घिरे कथावाचक पंडित प्रदीप…

0
‘अमित शाह कलयुग के शिव…’ फिर से विवादों में घिरे कथावाचक पंडित प्रदीप…
'अमित शाह कलयुग के शिव...' फिर से विवादों में घिरे कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा, इस बयान से खड़ा हुआ बखेड़ा

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा.

अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले मशहूर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने बिहार के मधेपुरा के बाबा नगरी सिंघेश्वर स्थान में कथा के दौरान देश में गृहमंत्री अमित शाह को कलयुग का शिव बताया है. उन्होंने कहा है किअब तांडव होगा, पहलगांव में हुए हमले का बदला अमित शाह लेंगे. साथ ही प्रवचन में पंडित प्रदीप मिश्रा ने उपस्थित लोगों से कहा कि तुम्हारे घर में शास्त्र हैं या नहीं मगर शस्त्र जरूर होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अपने बेटे, बेटी को शस्त्र चलाना सिखाओ.

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के इस बयान के बाद बबाल मच गया है. कांग्रेस की छात्र विंग एनएसयूआई ने इसपर आपत्ति दर्ज की है और प्रवचन कर रहे कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का पुतला दहन कर विरोध जताया. इस दौरान प्रदीप मिश्रा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. पुतला दहन कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि देवों के देव महादेव बाबा भोले की नगरी में प्रदीप मिश्रा ने देश के गृहमंत्री अमित शाह को बाबा भोले शंकर का अवतार बताया है, यह सरासर बाबा भोलेनाथ का अपमान है.

गृहमंत्री को बताया शिव का कलयुगी अवतार

कथा वाचन के दौरान प्रदीप मिश्रा ने पहलगाम के आतंकी हमले पर अपनी बात रखते हुए, उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को बाबा भोलेनाथ का कलयुगी अवतार बताया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कभी डॉक्टर को भगवान शिव का अवतार बताने वाले कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने अब देश के गृहमंत्री अमित शाह को शिव का अवतार बताया है. उन्होंने कहा कि “शाह शांत भी रहते हैं, मौन भी रहते हैं और तांडव भी दिखा देते हैं.”

मंच से की शस्त्र उठाने की अपील

उन्होंने मंच से अपील करते हुए कहा, “सनातनियों जाग जाओ. तुम्हारे घर में शास्त्र है या नहीं हैं, हमें उससे मतलब नहीं है, लेकिन अब तुम्हारे घर के बेटा और बेटी को शस्त्र चलाने आने चाहिए.” साथ ही उन्होंने विपक्ष के 200 हिंदू सांसदों को कलंक बताया है. उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना झकझोर देने वाली है, जहां धर्म पूछकर गोली मार दी गई.

उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना पर कहा, “करोगे क्या? कैंडल मार्च निकालोगे, पुतले जलाओगे, नारा लगाओगे. फिर कुछ दिनों के बाद शांत होकर बैठ जाओगे. इसलिए शस्त्र रखना और चलाना सीखो. क्योंकि सनातन धर्म का कोई भी देवता बिना शस्त्र के नहीं है. इसलिए घर भी बिना शस्त्र का नहीं होना चाहिए.” उन्होंने बंगाल का भी जिक्र किया और कहा कि बंगाल में हिंसा हो रही हैं, मगर विपक्ष के 200 हिंदू सांसद चुप है. ये हिंदू के नाम पर कलंक हैं. उन्होंने वफ्फ मुद्दे को भी कथा में उठाया.

NSUI ने जलाया कथावाचक का पुतला

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि इसे मधेपुरा के लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. इस मौके पर पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि प्रदीप मिश्रा कोई कथा वाचक नहीं बल्कि यह आरएसएस और भाजपा का एजेंट है, यह सत्संग नहीं बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कथावाचक ने गृहमंत्री अमित शाह को भगवान भोलेनाथ का अवतार बताकर बाबा भोलेनाथ का अपमान करते हुए शिव भक्तों के भावना को आहत किया है.

आंदोलन की चेतावनी

प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि इससे पहले भी प्रदीप मिश्रा ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने राधा कृष्ण के बारे में भी अभद्र टिप्पणी की है, जिस कारण उन्हें मथुरा में नाक रगड़ कर माफी मांगनी पड़ी थी, ठीक उसी प्रकार मधेपुरा के सिंहेश्वर स्थान में भी बाबा भोले के मंदिर में शिव भक्तों से माफी मांगनी होगी. उन्होंने कहा कि “आज हम लोगों ने सांकेतिक रूप में पुतला दहन किया है. अगर जल्द ही माफी नहीं मांगता है और जिला प्रशासन के द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो चरणवध आंदोलन किया जाएगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP Board 10th-12th Results: सुल्तानपुर के आदर्श का कमाल, जिले का नाम किया रोशन| क्या Window और Split AC की भी होती है Expiry डेट? कब तक कर सकते हैं यूज – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में विष्णु के सुशासन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: मंत्री राजवाड़े – भारत संपर्क न्यूज़ …| ऑक्सीडाइज ज्वेलरी खरीदते समय ध्यान रखें ये 4 बातें, नही तो हो सकता है नुकसान| सादगी से भगवान परशुराम जी का प्रागट्य पर्व मनाने का लिया गया…- भारत संपर्क